छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 2,149 नए मरीजों की पहचान, कुल केस 2 लाख 17 हजार - corona virus raipur

chhattisgarh corona virus
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस

By

Published : Nov 20, 2020, 1:05 PM IST

12:40 November 20

प्रशासन ने कोरोना की वजह से भंडारे पर लगाई रोक

रायपुर में आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. जहां आज शाम को छठ व्रती और श्रद्धालु अपने घरों के आसपास बनाए जलकुंडों, तालाबों और घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. छठ पूजा के मौके पर राज्य शासन ने 20 नवंबर को अवकाश घोषित किया है. वहीं प्रशासन ने कोरोना की वजह से इस बार भंडारे के आयोजन पर रोक लगाई है.

12:34 November 20

राज्य और जिले की सीमा पर बनाए जाएंगे कोरोना जांच केंद्र

रायपुर में त्योहार बीतने के बाद कोरोना संक्रमण में तेजी देखी गई है. पहले की तरह बड़ी संख्या में नए संक्रमितों के आंकड़े मिल रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. प्रशासन अब शहर के चारों तरफ जांच केंद्र खोलने का विचार कर रहा है. जिसमें अहमदाबाद की तर्ज पर नाइट कर्फ्यू और शनिवार-रविवार को दुकानें बंद करने पर भी विचार हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग रैपिड एंटीजन टेस्ट से सभी की जांच करेगा. CMHO ने राज्य और जिले की सीमा पर जांच कराने के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा है. जिस पर विचार चल रहा है. 

12:24 November 20

गरियाबंद कलेक्ट्रेट में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव केस

गरियाबंद कलेक्ट्रेट में 7 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें से 4 कर्मचारी और 3 ग्रामीण पॉजिटिव मिले हैं. कलेक्टर के निर्देश के बाद कलेक्ट्रेट में कोरोना जांच शिविर लगाया गया था. जिसमें कुल 149 की रैपिड एंटीजन किट से जांच हुई थी. बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए CMHO ने अन्य शासकीय कार्यालयों में कोरोना जांच शिविर लगाने की पुष्टि की है.

12:18 November 20

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 2,149 नए मरीजों की पहचान, कुल केस 2 लाख 17 हजार

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 2 हजार 149 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 146 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 421 है, जबकि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2 लाख 17 हजार 562 के पार पहुंच गई है. फिलहाल कोरोना वायरस से 2 हजार 672 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details