रायपुर:छत्तीसगढ़ में सोमवार को 2 हजार 987 सैंपलों की जांच में 10 नये मामले ही सामने आया है. अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1152441 हो गई है. कुल एक्टिव मरीज 53 हैं. सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है.(Chhattisgarh Corona Updates)
यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Corona Updates: शुक्रवार को मिला 1 संक्रमित मरीज, कुल एक्टिव मरीज 51
सोमवार को मिला इन जिलों में मिला नये संक्रमित
बेमेतरा 1
कबीरधाम 1
रायपुर 3