छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Corona Updates: सोमवार को मिल 10 नये संक्रमित मरीज, 12 जिलों में नहीं एक भी मरीज - कोरोना अपडेट्स न्यूज

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 2 हजार 987 सैंपलों की जांच में 10 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1152441 हो गई है. कुल एक्टिव मरीज 53 हैं.

कोरोना
कोरोना

By

Published : May 31, 2022, 1:34 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में सोमवार को 2 हजार 987 सैंपलों की जांच में 10 नये मामले ही सामने आया है. अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1152441 हो गई है. कुल एक्टिव मरीज 53 हैं. सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है.(Chhattisgarh Corona Updates)

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Corona Updates: शुक्रवार को मिला 1 संक्रमित मरीज, कुल एक्टिव मरीज 51

सोमवार को मिला इन जिलों में मिला नये संक्रमित

बेमेतरा 1

कबीरधाम 1

रायपुर 3

बिलासपुर 1

रायगढ़ 1

कोरबा 1

मुंगेली 1

सूरजपुर 1

इन जिलों नहीं एक भी मरिज:प्रदेश में आज 12 जिले राजनांदगांव, बालोद, बालौदाबाजार, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details