रायपुर :प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.30 प्रतिशत है. प्रदेश में आज 9 हजार 43 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 27 संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी थोड़ी बढ़ी है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 150 है. प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. वहीं आज 17 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले है.
chhattisgarh corona update : छत्तीसगढ़ में आज मिले 27 संक्रमित मरीज, पॉजिटिविटी दर भी बढ़ी - छत्तीसगढ़ कोरोना न्यूज
प्रदेश में आज 9 हजार 43 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 27 संक्रमित मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना साइड इफेक्ट: छत्तीसगढ़ में प्राइवेट स्कूल की हालत खराब, अबतक 333 स्कूल हुए बंद
प्रदेश के 17 जिले में नहीं मिले एक भी संक्रमित मरीज :प्रदेश के 17 जिलों दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, जांजगीर चांपा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, जशपुर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. आज रायगढ़ में सबसे ज्यादा 11, बलरामपुर में 3, दंतेवाड़ा में 2, सुकमा में 2 संक्रमित मरीज मिले हैं.