रायपुर :प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की (chhattisgarh corona updates today) संख्या लगातार घटती जा रही है. प्रदेश में इस वक्त मात्र 147 संक्रमित मरीज हैं. प्रदेश के 23 जिले में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. वहीं पॉजिटिविटी दर भी लगातार घटती जा रही है. इस वक्त प्रदेश में पॉजिटिविटी दर मात्र 0.14 प्रतिशत है. प्रदेश में आज 8 हजार 841 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें मात्र 12 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा 6 संक्रमित मरीज सरगुजा में मिले हैं. जबकि रायपुर में 2 और सूरजपुर में भी 2 संक्रमित मरीज मिले हैं.
chhattisgarh corona update : छत्तीसगढ़ में आज मिले 12 संक्रमित मरीज
chhattisgarh corona updates today : प्रदेश में आज 8 हजार 841 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें मात्र 12 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें : कोरोना से भी खतरनाक है टीबी रोग, हर 3 मिनट में होती है 2 मरीजों की मौत
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 140 :प्रदेश में कोरोना संक्रमित से बचाव के लिए लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. प्रदेश में 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार 20 नागरिकों को कोरोना का दोनों टीका लगाया जा चुका है. प्रदेश में टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से अधिक की 85 प्रतिशत आबादी को और 15 से 18 आयु वर्ग के 75 प्रतिशत बच्चों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं. राज्य में 4 लाख 26 हजार 935 स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक को लोगों को प्रोटेक्शन डोज भी लगाया जा चुका है. वहीं 16 मार्च से 12 से 14 आयु वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत के बाद से अब तक 1 लाख 80 हजार 844 बच्चों को टीका लगाया जा चुका है.