रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने लगी है. वहीं अबतक 47 ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज प्रदेश में मिले हैं. प्रदेश में रविवार को लंबे समय बाद 8 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. वहीं रायपुर में सबसे ज्यादा 29 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 16, बिलासपुर में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना तीसरी लहर खत्म हो चुकी है, वहीं टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 1705 हो गई है. रविवार को 12 हजार 426 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 117 लोग संक्रमित मिले हैं. जबकि पॉजीटिविटी दर 0.94 प्रतिशत है. वहीं एक की मौत कोरोना से हुई है.
chhattisgarh corona update : छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 117 संक्रमित मरीज, लगातार घट रहा संक्रमण - छत्तीसगढ़ कोरोना न्यूज
chhattisgarh corona update : रविवार को 12 हजार 426 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 117 लोग संक्रमित मिले हैं. जबकि पॉजीटिविटी दर 0.94 प्रतिशत है. वहीं एक की मौत कोरोना से हुई है.
छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का आंकड़ा (Vaccination figures in Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ में प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या 100 प्रतिशत हो गई है. वहीं अबतक हुए वैक्सीनेशन के आंकड़े की बात की जाए तो 3 करोड़ 78 लाख 09 हजार 085 डोज लगाए जा चुके हैं. इनमें प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या 100 प्रतिशत हो गई है. वहीं 77 प्रतिशत यानी 1 करोड़ 59 लाख 28 हजार 686 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जा चुका है. जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. वहीं 66 प्रतिशत यानी 10 लाख 95 हजार 366 बच्चो को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. अब तक 29 प्रतिशत यानी 3 लाख 67 हजार 898 लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया है.