रायपुर: प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने लगी है. अब तक 47 ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज प्रदेश में मिले हैं. वहीं रायपुर में आज सबसे ज्यादा 48 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 11, बिलासपुर में 29 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2289 हो गई है. प्रदेश में आज 26 हजार 637 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 219 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0. 82 फीसदी है. प्रदेश में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें :दुर्ग के छात्रों ने बनाया अनोखा इलेक्ट्रॉनिक साइकिल,जानिए एंटी थेप्ट खूबियों सहित इस साइकिल में क्या है खास