छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Corona Updates News: 16 जिलों में नहीं मिले एक भी संक्रमित मरीज, कोरोना पॉजिटिविटी दर लुढ़का - छत्तीसगढ़ में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू

प्रदेश में आज 16 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं.रायपुर में आज 4 संक्रमित मरीज मिले है. वहीं दुर्ग में 1 और बिलासपुर में आज 1 संक्रमित मरीज मिले हैं. रायगढ़ में सबसे ज्यादा 7 संक्रमित मिले हैं.

corona
कोरोना

By

Published : Mar 16, 2022, 8:18 AM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. बीते मंगलवार को 17 हजार 285 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 25 लोग संक्रमित मिले हैं. कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.14 फीसद है. प्रदेश में आज किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. कुल कोरोना मरीजों की संख्या 256 हो गई है. इसके अलावा 16 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. रायपुर, दुर्ग बिलासपुर और रायगढ़ में क्रमश: 4, 1, 1 और 7 संक्रमित मिले हैं.

यह भी पढ़ें:नगर निगम बजट 2022-23 में क्या है रायपुरवासियों के लिए खास, जानिये बजट की खास बातें

  • अब तक प्रदेश में हुए वैक्सीनेशन के आंकड़े की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 85 लाख 93 हजार 921 डोज लगाए जा चुके हैं. जिसमें पहली डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसद हो गई है. वही 84 फीसद यानी 1 करोड़ 65 लाख 43 हजार 916 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाया जा चुका है.
  • जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. वही बच्चे भी वैक्सीनेशन को एक्साइटेड दिख रहे हैं और 68 फीसद यानी 11 लाख 15 हजार 667 बच्चों को वैक्सीन का पहली डोज लगाया जा चुका है. बच्चों के लिए को-वैक्सीन को स्वीकृति दी गई है. वही बूस्टर डोज की प्रक्रिया भी 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है. 12 से 15 वर्ष के बच्चों को 16 मार्च यानी बुधवार से वैक्सीनेशन छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत में किया जाएगा.
  • वहीं फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी और 60 प्लस को-मोबिडिटी के मरीजों को बूस्टर डोज लगाए जा रहा है. हालांकि बूस्टर लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक सिर्फ 33 फीसद यानी 4 लाख 02 हजार 555 को ही बूस्टर डोज लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details