छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सावधान! छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर 3 फीसदी के पार - पॉजिटिविटी दर तेजी से बढ़ा

छत्तीसगढ़ में चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में पॉजिटिविटी दर तेजी से बढ़ी है. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.05 फीसदी है. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1900 है.

corona
कोरोना

By

Published : Jul 13, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Jul 13, 2022, 12:16 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 12 हजार 626 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 385 लोग संक्रमित मिले हैं. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,900 हो गई है. प्रदेश में 1 की मौत कोरोना से हुई है. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर तेजी से बढ़ी है. प्रदेश में फिलहाल पॉजिटिविटी दर 3.05 फीसदी है. कोंडागांव, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर में मंगलवार को एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं.

यह भी पढ़ें:AICC ने सीएम भूपेश और टीएस सिंहदेव को दी बड़ी जिम्मेदारी, रमन सिंह ने ली चुटकी

छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीज की संख्या 1900:प्रदेश में मरीजों की संख्या 1900 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 336 हैं. इसके अलावा दुर्ग में 348 और बिलासपुर में 160 एक्टिव मरीज हैं. मंगलवार को 24 जिलों में 385 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 69 रायपुर में है. इसके अलावा दुर्ग में 53, बिलासपुर में 27, बेमेतरा में 26, राजनांदगांव में 38 मरीज मिले हैं.

पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े

डेट संक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दर कोरोना टेस्ट
2 जुलाई 161 1.39% 11,585
3 जुलाई 91 2.06% 4,412
4 जुलाई 132 1.17% 11,329
5 जुलाई 165 1.54% 10,696
6 जुलाई 220 2.27% 9,697
7 जुलाई 251 2.32% 10,813
8 जुलाई 296 2.42% 12,230
9 जुलाई 253 2.53% 10,187
10 जुलाई 110 3.78% 2,911
11 जुलाई 360 3.09% 11,634
12 जुलाई 385 3.05% 12,626
Last Updated : Jul 13, 2022, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details