छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ के 21 जिले में 121 नए संक्रमित - छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीज

छत्तीसगढ़ में चौथी लहर का असर कम होता नजर आ रहा है. प्रदेश मे कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.81 फीसदी है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 6 हजार 690 सैंपलों की जांच में मात्र 121 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं.

corona
कोरोना

By

Published : Sep 8, 2022, 1:45 PM IST

रायपुर:प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.81 फीसदी है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 6 हजार 690 सैंपलों की जांच में मात्र 121 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 21 जिलों से 121 कोरोना संक्रमित मिले. प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नही हुई है. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीज की संख्या 765 है.

यह भी पढ़ें:इज आफ लिविंग सर्वे में रायपुर का सातवां स्थान

छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीज की संख्या 765:प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 765 हो गई है. प्रदेश में एक्टिव मरीज रायपुर में 111 है. इसके अलावा दुर्ग में 106 राजनांदगांव में 53 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 21 जिलों में 121 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 14 धमतरी में है. इसके अलावा रायपुर में 12, दुर्ग में 11 मरीज मिले हैं.

प्रदेश में एक्टिव 765 एक्टिव मरीज की संख्या

जिलाएक्टिव मरीज
दुर्ग106
राजनांदगांव53
बालोद39
बेमेतरा29
कबीरधाम13
रायपुर111
धमतरी41
बलौदा बाजार19
महासमुंद 30
गरियाबंद 08
बिलासपुर 19
रायगढ़ 23
कोरबा 08
जांजगीर चांपा 21
मुंगेली 17
गौरेला पेंड्रा मरवाही 24
सरगुजा 67
कोरिया 17
सूरजपुर 10
बलरामपुर 31
जशपुर 17
बस्तर 08
कोंडागांव 04
दंतेवाड़ा 05
सुकमा 03
कांकेर 12
नारायणपुर 26
बीजापुर 04
कुल 765

ABOUT THE AUTHOR

...view details