रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना अब कंट्रोल में आने लगा है. शुक्रवार को पॉजिटिविटी दर 2.78 फीसद है. 9 हजार 977 सैंपलों की जांच में 277 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. छत्तीसगढ़ के सुकमा और नारायणपुर सहित अन्य जिलों में भी संक्रमित मरीज पाए गए. 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2159 है.
प्रदेश के एक्टिव मरीजों की संख्या:छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 2159 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 275 हैं. इसके अलावा दुर्ग में 242 और राजनांदगांव में 123 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश के 26 जिलों में 277 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर में पाए गए हैं. रायपुर में 19, इसके अलावा दुर्ग में 25 , बिलासपुर में 10 , रायगढ़ में 8 मरीज मिले हैं.