Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 132 नए कोरोना मरीज - छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर
छत्तीसगढ़ में चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा नहीं बढ़ी है. पॉजिटिविटी दर भी एक परसेंट के आसपास है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 132 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.
कोरोना
By
Published : Jul 4, 2022, 10:44 PM IST
रायपुर:देश में त्योहारी सीजन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में त्योहारी सीजन में संक्रमण बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है. छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.17% है. प्रदेश में सोमवार को 11 हजार 329 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 132 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1040 हो गई है. प्रदेश में आज किसी के भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.
प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 249 है. इसके अलावा दुर्ग में 163 और बिलासपुर में 107 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 17 जिलों में 132 कोरोना संक्रमित मरीज सोमवार को मिले हैं. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 25 रायपुर में है. इसके अलावा बिलासपुर में 19 , सरगुजा में 16 , राजनंदगांव, बालोद और बेमेतरा में 5-5 , कबीरधाम में 8 और दुर्ग में 14 एक्टिव मरीज मिले हैं.