रायपुर: देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है लेकिन छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है.मंगलवार को प्रदेश में सिर्फ 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 4 हजार 858 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिसमें सिर्फ 2 मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ में 10 से कम हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, मंगलवार को मिले सिर्फ 2 संक्रमित - chhattisgarh corona patient
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कम हो रही है. मंगलवार को सिर्फ 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें:नारायणपुर में बावड़ी करीन याया का जात्रा सम्पन्न
प्रदेश में सिर्फ 8 एक्टिव मरीज:प्रदेश में सिर्फ 8 एक्टिव मरीज हैं. दुर्ग में 1, रायपुर में 2, महासमुंद में 1, रायगढ़ में 1, कोरबा में 1, जशपुर में 2 मरीज हैं. प्रदेश के 26 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. सिर्फ धमतरी और जशपुर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला है. मंगलवार को प्रदेश में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.
18 मार्च 2020 को रायपुर में मिला था पहला मरीज: रायपुर में 18 मार्च 2020 को यूके से लौटी छात्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद कोरोना के केस बढ़े. अब हालात काबू में हैं. 18 अप्रैल 2022 तक छत्तीसगढ़ में 11 लाख 52 हजार 218 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 11 लाख 38 हजार 175 लोग कोरोना से ठीक हुए. 14 हजार 34 लोगों की मृत्यु हुई.