रायपुर:छत्तीसगढ़ मेंलगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है. पिछले 2 दिनों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले थे. वही सोमवार को प्रदेश में सिर्फ एक संक्रमित मरीज मिला है. प्रदेश में आज 4 हजार 133 सैंपलो का टेस्ट किया गया, जिसमें सिर्फ 1 संक्रमित मरीज मिला है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 9 है. प्रदेश में 20 जिले ऐसे हैं जहां एक भी एक्टिव मरीज नहीं बचे हैं. सिर्फ रायपुर में 2 एक्टिव मरीज है. इसके अलावा प्रदेश के 7 जिलों में सिर्फ 1-1 ही एक्टिव मरीज है.
छत्तीसगढ़ में 10 से कम हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, सोमवार को मिले सिर्फ एक संक्रमित - छत्तीसगढ़ कोरोना लेटेस्ट न्यूज
छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 से कम हुई. सोमवार को मिले सिर्फ एक संक्रमित मरीज मिला है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 9 है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: रविवार को नहीं मिले एक भी संक्रमित मरीज
प्रदेश में सिर्फ 9 एक्टिव मरीज:दुर्ग में 1, रायपुर में 2, महासमुंद में 1, रायगढ़ में 1, कोरबा में 1, सूरजपुर में 1, जसपुर में 1, बस्तर में 1 मरीज है. प्रदेश के 27 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. आज सिर्फ महासमुंद में एक संक्रमित मरीज मिला है. प्रदेश में लगातार कोरोना को लेकर स्थिति सुधारते हुए नजर आ रही है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने भी कोरोना गाइडलाइन में ढील दी है, लेकिन देश के कुछ राज्यों में दोबारा संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में भी संक्रमित मरीज बढ़ सकते हैं.