रायपुर :छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने लगी है. वहीं अबतक 47 ओमीक्रोन संक्रमित मरीज प्रदेश में मिले हैं. रायपुर में मंगलवार को सबसे ज्यादा 112 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 36, बिलासपुर में 52 और रायगढ़ में 8 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना तीसरी लहर लगातार तेजी से फैल रही है. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार 527 हो गई है. प्रदेश में मंगलवार को 33 हजार 141 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इनमें से 603 लोग संक्रमित मिले हैं. जबकि पॉजिटिविटी दर 1.82 रही.
chhattisgarh corona update : छत्तीसगढ़ में लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमित, मंगलवार को एक की मौत - छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 33 हजार 141 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 603 लोग संक्रमित मिले हैं. जबकि पॉजिटिविटी दर 1.82 फीसदी रही.
छत्तीसगढ़ में लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमित
मंगलवार को हुई एक मौत
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है. वहीं संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी मंगलवार को कम रहा. छत्तीसगढ़ में 1 की मौत मंगलवार को कोरोना से हुई. यह मौत दुर्ग में हुई.