टीएस सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक रायपुर :छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाई है.कोरोना केसेस के साथ अब मौत के मामले भी सामने आने लगे हैं.ऐसे में स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने आवास में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली.इस बैठक में कोरोना को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की .इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखकर हर छोटी से छोटी तैयारी को पूरा करने को कहा.
कोरोना के संक्रमण दर में बढ़ोतरी :स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि '' पिछले 3 सप्ताह में कोरोना टेस्ट के आंकड़ों में इजाफा किया गया है. 7564 से बढ़कर कोरोना टेस्टिंग अब 26 हजार 343 हो गई है. 3 सप्ताह पहले 155 केस थे.जो अब बढ़कर 2230 हो गए हैं. टीपीआर 2.1 से बढकर 8.5 हुआ है. इसमें 4 गुना बढ़ोतरी हुई है. टेस्टिंग भी 8 गुना बढ़ी है.''
अब तक कितनी मौतें : छत्तीसगढ़ में95% मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे हैं. इसके साथ इस महीने में कुल 10 मरीजों की मृत्यु हुई है. जिनमें से 8 कोमोरबिडिटी पीड़ित थे. इन 10 मरीजों में से चार ने बचाव का टीका नहीं लगाया था. 2222 प्रकरण एक्टिव है. जब से कोरोना आया है तब से छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14157 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना को दूर करने कारगर साबित होगा कपूर,जानिए कैसे
नियंत्रण में कोरोना की स्थिति :सिंहदेव ने कहा कि "वर्तमान में कोरोना को लेकर चिंता की बात नहीं है. लेकिन यह देखने को आ रहा है कि अस्पताल पहुंचने वाले केस काफी लेट आ रहे हैं. जिस वजह से उन्हें बचाना मुश्किल हो रहा है. लोग मानते हैं कि घर में ही रह कर ठीक हो जाएंगे. इससे केस बिगड़ रहा है. अब तक जितने भी लोगों की मृत्यु हुई है वह अस्पताल देर से पहुंचे हैं. जिस वजह से 2 से 3 दिनों में उनकी मौत हो गई है.सिंहदेव ने थोड़ी भी सर्दी खांसी होने पर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं.'' इस दौरान सिंहदेव ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश में कोरोना से निपटने सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर उपलब्ध हैं. इसके अलावा वेंटिलेटर सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.''