छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अब 132 कोरोना के एक्टिव मरीज, आज मिले नये 22 संक्रमित - chhattisgarh corona bulletin

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (chhattisgarh corona update today ) लगातार घट रही है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 132 है.

chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ में अब 132 कोरोना के एक्टिव मरीज

By

Published : Mar 21, 2022, 10:54 PM IST

रायपुर :प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घटती (chhattisgarh corona update today ) चली जा रही है. प्रदेश में इस वक्त मात्र 132 संक्रमित मरीज हैं. पिछले 2 साल में अब तक ये सबसे कम संक्रमित मरीज हैं. वहीं पॉजिटिविटी दर भी लगातार घटती जा रही है. वहीं प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.16 प्रतिशत है. प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. इस वजह से प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी काफी कम किये जा रहे हैं. प्रदेश में आज 13 हजार 468 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इसमें महज 22 लोग संक्रमित मिले हैं. आज प्रदेश में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें : दंतेवाड़ा रेड क्रॉस सोसाइटी ने हर व्यक्ति तक फायदा किट पहुंचाने की चलाई मुहिम

प्रदेश में सिर्फ 132 एक्टिव मरीज
प्रदेश के 19 जिलों में आज कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. आज बिलासपुर में 1, दुर्ग में 2, बालोद में 1, रायपुर में 2, रायगढ़ में 2, बलरामपुर में 3, बस्तर में 1, बीजापुर में 5 और सरगुजा में 5 संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में 18, बिलासपुर में 9, रायगढ़ में 11, सरगुजा में 5 और दुर्ग में 7 एक्टिव मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details