रायपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है. पिछले तीन दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ. हर रोज 10 से ज्यादा कोरोना मरीज प्रदेश में मिल रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पॉजिटिविटी दर 1.41 प्रतिशत रही. इस दिन पूरे प्रदेश में 849 सैंपल की जांच हुई. कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई. वर्तमान में 62 कोरोना एक्टिव मरीज प्रदेश में है.
छत्तीसगढ़ में आज 12 कोरोना मरीज मिले:कोरोना संक्रमित मरीज छत्तीसगढ़ के छह जिलों में मिले. बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कोरबा, जशपुर और कोरिया में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बिलासपुर में 4, दुर्ग में 3, बेमेतरा में 2, कोरबा, जशपुर और कोरिया में एक-एक कोरोना मरीज मिला है. 16 जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है.