वैक्सीन और जांच किट की कमी ने बढ़ाई टेंशन रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार ने अब सरकार की चिंता बढ़ा दी है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक दिन में कुल 93 एक्टिव मरीजों की पहचान हुई है. कुल 2181 सैंपल की जांच की गई है. जिसमें 93 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राहत की बात है कि आज किसी की भी मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई है. पूरे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या की बात की जाए तो वह 511 तक पहुंच गई है.
छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. जबकि अन्य जिलों में सोमवार को कोरोना का मरीज नहीं मिला है. जिलेवार आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो. राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 24 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि दुर्ग में 11, धमतरी में 11, महासमुंद में 10 और कांकेर में 7 कोविड पेशेंट की पहचान हुई है.
व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के बाद देशभर के अस्पतालों में सोमवार को मॉक ड्रिल किया गया. रायपुर में भी कोरोना को लेकर सभी तरह की तैयारियां परखी गईं. कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने रायपुर जिला अस्पताल में सुबह 10 बजे कोविड से निबटने की तैयारियों को जांचा. इस दौरान अस्पताल में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू बेड, मेडिसिन, पीपीई किट, डाॅक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई. जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल के बाद रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों की बैठक ली.
कोरोना से निपटने के क्या हैं इंतजाम:रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि "पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण का ट्रेन्ड देखने से ऐसा लग रहा है कि, संक्रमण में वृद्धि हो रही है. कोरोना को लेकर आने वाले समय में क्या कार्य योजना रहेगी इस संबंध में बैठक ली गई है . आज सुबह मॉक ड्रिल भी किया गया है. वर्तमान में रायपुर मेडिकल कॉलेज और एम्स रायपुर में पर्याप्त बेड की सुविधा है. इसके अलावा जिला अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध है ,विकासखंड स्तर और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में बेड उपलब्ध कराए जाने की बात हुई है. आने वाले दिनों में हम जिले में 1000 बेड की तैयारी रखेंगे."
वैक्सीन के साथ ही आरटीपीसीआर किट की कमी:कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के साथ ही वैक्सीनेशन की डिमांड भी बढ़ी है. जिले में वैक्सीनेशन की कमी है, जिसके लिए सीएमएचओ को शासन से बातचीत करने के लिए कहा गया है. वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है. रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि "जिले में कोरोना जांच के लिए हमारे पास रैपिड एंटीजन किट पर्याप्त मात्रा में है, लेकिन आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट में थोड़ी कमी है. आरटीपीसीआर किट के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है."
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा, मरीजों की संख्या 200 के करीब पहुंची
वैक्सीनेशन पूरा करने की कलेक्टर ने की अपील:रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने जनता से अपील की है कि "जिन्होंने अब तक अपना वैक्सीनेशन डोज पूरा नहीं कराया है, वह अपना वैक्सीनेशन करा लें. किसी को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखते हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराए. किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर खुद को आइसोलेट करें, ताकि संक्रमण की लहर आगे ना फैले. कोरोना से सावधानी ही इसका बेहतर बचाव है, इसलिए सभी नागरिक सावधानी बरतें."