छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chhattisgarh corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक्टिव मरीजों की संख्या 450 के पार - पॉजिटिविटी रेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों को लेकर चिंता बरकरार है. रविवार को प्रदेश में 52 नए कोविड मरीजों की पहचान हुई है.

chhattisgarh corona update
छत्तीसगढ़ में कोरोना

By

Published : Apr 10, 2023, 12:08 AM IST

रायपुर: रविवार को सूबे में कोरोना के 52 एक्टिव मरीजों की पहचान हई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब 466 हो गई है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक रविवार को कुल 979 सैंपल की जांच की गई. जिसमें कुल 52 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित पाए गए हैं. पॉजिटिविटी रेट 5.31 फीसदी तक पहुंच गई है. रविवार कोई मौत नहीं हुई है.

11 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं: रविवार को प्रदेश के 11 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है. अगर जिलों के अनुसार बात की जाए तो. रायपुर में 15 कोरोना मरीज की पहचान हुई है. जबकि राजनांदगांव में 10, धमतरी से 1, महासमुंद से एक, बिलासपुर से 12, कोरबा से तीन, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सूरजपुर से 2, बलरामपुर से 2 और दंतेवाड़ा से चार कोरोना मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में लगभग 400 कोरोना एक्टिव मरीज

डिस्चार्ज मरीजों की संख्या: कोरोना से पीड़ित मरीजों का प्रदेश में लगातार इलाज किया जा रहा है. रविवार को 28 मरीजों को डिस्चार्ज किया है. प्रदेश के सात जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नहीं है. अगर जिले अनुसार कोरोना मरीजों की बात की जाए तो, रायपुर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 146 है. राजनांदगांव में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 है. बिलासपुर में भी कोरोना के 52 सक्रिय मरीज हैं. दुर्ग में एक्टिव मरीजों की संख्या 45 है. राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों के बाद राज्य सरकार हरकत में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details