रायपुर:प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कम होने लगी है. लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी पहले की तरह है. रोजाना 10 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो रही है. वहीं अबतक ओमीक्रोन के 37 मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में आज 39 हज़ार 735 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 2113 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 5.32% है वहीं प्रदेश में आज 19 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
कोरोना मरीजों की संख्या की बात करें तो रायपुर में सबसे ज्यादा 342 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 198 , बिलासपुर में 98 , रायगढ़ में 72 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार तेजी से फैल रही है और तेजी से लोग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. प्रदेश में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हज़ार 686 हो गई है.
छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं अब संक्रमित मरीजों के साथ साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज प्रदेश में 19 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें दुर्ग में 7 , राजनांदगांव में 3 , बालोद में 1 , बेमेतरा मे 1 , रायपुर में 3 , बलौदाबाजार में 2 , गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1 की मौत हुई है.