रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया. पूरे राज्य में करीब 10 हजार 449 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 543 कोरोना व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना से आज प्रदेश में एक शख्स की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3890 है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के केसों में आई कमी
जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या कितनी :छत्तीसगढ़ में अगर जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या की बात की जाए तो बीजापुर में 27 मरीज मिले हैं. गरियाबंद और नारायणपुर में एक-एक कोरोना मरीज की पहचान हुई है.सुकमा, कोंडागांव, बलरामपुर, कबीरधाम और सूरजपुर में कुल 3-3 मरीज मिले हैं. मुंगेली में 5, कोरिया और बस्तर मे 6-6 कोरोना मरीज मिले हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही में 8, बलौदाबाजार में 11, धमतरी में 12 कांकेर और रायगढ़ में 13-13, जांजगीर-चांपा में 18, सरगुजा में 21, बालोद में 23, बिलासपुर में 24, महासमुंद में 26, बेमेतरा में 30 जशपुर में 33, राजनांदगांव में 40, कोरबा में 49, रायपुर में 82 और दुर्ग में 105 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
10 दिनों में 16.25 लाख लोगों ने लगवाए कोरोना के प्रिकॉशन डोज:प्रदेश में पिछले 10 दिनों (15 से 24 जुलाई) में कोरोना से बचाव के लिए 16 लाख 25 हजार 792 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाए हैं. राज्य के 24 लाख 95 हजार 168 नागरिकों ने अब तक (24 जुलाई तक) प्रिकॉशन डोज लगवा लिया है. कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से प्रदेश भर में 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को भी सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है.
पहले इन केंद्रों पर केवल स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को ही निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा था. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों से प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाने की अपील की है.