रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश के 25 जिलों में कोरोना के काई भी सक्रिय मरीज नहीं हैं. प्रदेश में 19 मार्च को कोरोना का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया. रविवार को दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है. रविवार को छत्तीसगढ़ में एक भी कोरना संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई. पिछले कई दिनों से राज्य में कोरोना की स्थिति स्थिर बनी हुई है.
छत्तीसगढ़ कोरोना रीकैप:अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या कुल पॉजिटिव 11 लाख 77 हजार 812 हो चुकी है. जबकि 1 लाख 78 हजार 669 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में 19 मार्च 2023 तक कोरोना से 1 लाख 4 हजार 146 लोगों की मौत हुई है.