रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार में कमी आती दिख रही है. हालांकि कोरोना मरीजों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आई है. लेकिन पॉजिटिविटी रेट 5.20 फीसदी तक पहुंच गई है. सोमवार को कुल 4211 लोगों की कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 219 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 482 मरीज कोविड बीमारी से ठीक हुए हैं. एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है. यह मौत रायपुर में दर्ज की गई है.
पॉजिटिविटी रेट में आई कमी:प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है. 29 अप्रैल को कोरोना संक्रमण दर 8.45 था. जो एक मई को घटकर 5.20 तक पहुंच गया है. तीस अप्रैल को कोरोना संक्रमण दर 6.79 फीसदी दर्ज किया गया था. इससे पहले यह दर लगातार सात फीसदी से ऊपर था. कोरोना को लेकर प्रदेश वासियों के लिए यह थोड़ी राहत देने वाली खबर है. लेकिन, खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए एहतियात बरतने की जरूरत है.