रायपुर :छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार घटती जा रही है. लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ प्रदेश में गिरता जा रहा है जो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सुखद बात है. रविवार को प्रदेश के 12 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. सूबे में आज 9 हज़ार 492 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 61 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.64% है. कोरोना से मौत की बात की जाए तो प्रदेश में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.
छत्तीसगढ़ के शहरों के कोरोना केसों की बात की जाए तो, रायपुर में आज सबसे ज्यादा 11 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 3 , बिलासपुर में 7 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर खत्म हो चुकी है. प्रदेश में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 719 हो गई है.