रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है. लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. 20 दिसंबर को बिलासपुर में कोरोना का मरीज मिलने के बाद अब रायपुर, कांकेर में भी कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. लोगों को मास्क पहनने की अपील की जा रही है. chhattisgarh corona update
छत्तीसगढ़ में फैलने लगा कोरोना, फिर मिले इतने मरीज - Covid19
Chhattisgarh Corona Update छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं. अब तक बिलासपुर रायपुर और कांकेर में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 23, 2023, 9:52 AM IST
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज: छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार शाम को आंकड़े जारी किए. इस दिन 1003 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में लगातार कोरोना फैल रहा है. जिससे सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1187701 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 1173508 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अस्पताल में 178851 लोग कोरोना का इलाज कर वापस घर पहुंचे. 994657 कोरोना मरीज घर में ही आइसोलेशन और देखभाल से ठीक हुए. छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14190 लोगों की मौत हो चुकी है.Covid19
देश में कोरोना: गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 594 नए मामले दर्ज किए गए. जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 2669 हो गई. देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,06,572) हो गई. वहीं छह मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,33,327 हो गई, जिसमें केरल में तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब में एक मरीज की जान चली गई. आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,576 हो गयी है और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. देश में अब तक 220.67 करोड़ कोरोना वैक्सीन दी गई है.