रायपुर:पूरे भारत में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में रविवार को एक दिन में एक मरीज की पुष्टि हुई. प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है. कोरोना के मामले में प्रदेश की पॉजिवटी दर 0.26 प्रतिशत है. आज प्रदेश भर में हुए 383 सैंपलों की जांच में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है.
यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Corona Tracker छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0 प्रतिशत
रायपुर में मिला एक कोरोना की पुष्टि: प्रदेश में रायपुर जिला से एक कोरोना संक्रमित मिला है और शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. प्रदेश में आज 27 जिलों दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं है.
छत्तीसगढ़ के कोरोनो वायरस: प्रदेश में अब तक कुल पॉजिटिव केस 1177767 मिले हैं. जबकि कुल मौतों की संख्या 14146 हैं. अस्पताल से डिस्चार्ज 984945 लोग हुए हैं. जबकि होमआइसोलेशन और अस्पताल से ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 1163614 है.