छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कई दिनों बाद 1 हजार से कम कोरोना संक्रमित मिले - 18+ का वैक्सीनेशन

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-7
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

By

Published : Jun 7, 2021, 6:48 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 11:29 AM IST

10:45 June 07

रायपुर हॉस्पिटल में 660 ICU बेड खाली

छत्तीसगढ़ में बेड अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इतने 25526खाली बेड अवलेबल है. 

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32398    
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट  11305    
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट 8902  
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16600  
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 14115 
टोटल एचडीयू बेड   1618 
खाली एचडीयू बेड  985 
टोटल आईसीयू बेड 2819  
खाली आईसीयू बेड 1469 
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर  1094    
खाली वेंटिलेटर 505
टोटल बेड अवेलेबल 25526

10:09 June 07

भारत में कोरोना के आंकड़े

देश में कोरोना के रविवार को 1 लाख 636 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,09,975 हो गई है.2,427 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,49,186 हो गई है. 1,74,399 लोग डिस्चार्ज हुए है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 14,01,609 है.

भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 61 दिनों में सबसे कम है. पॉजिटिविटी रेट 6.34% है: स्वास्थ्य मंत्रालय 

06:12 June 07

corona live update

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 5 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत पर आ गई. प्रदेश में औसत रिकवरी दर 96 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. रविवार को प्रदेश में 1 हजार से भी कम  कोरोना (corona) केस आए हैं. 25 कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की मौत हुई है. इस दिन प्रदेश में 37,558 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. 1909 लोग कोरोना से ठीक हुए. रायपुर और बलौदाबाजार में 4-4 कोरोना मरीजों की मौत हुई. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज बीजापुर में 97 लोग मिले.

छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण रविवार से दोबारा शुरू किया गया. वैक्सीन खत्म होने के बाद 31 मई को वैक्सीनेशन का काम बंद कर दिया गया था. 6 जून रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 31 हजार 140 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 1035, BPL के 11252, APL के 17847, फ्रंटलाइन वर्कर के 1006 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 6 जून तक इस आयु वर्ग के कुल 8 लाख 30 हजार 978 युवाओं को टीका लगाया जा चुका है.

जोगी मॉडल ऑफ मेडिकल एजुकेशन की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की थी तारीफ, वह शिक्षा आज क्यों है बंद ? 

आज से एम्स में मिलेगी OPD सेवाएं

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में ओपीडी सेवाएं (OPD Services in Raipur AIIMS) आज से शुरू हो रही है. ओपीडी सेवाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration for OPD) करना होगा. रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ब्रॉड स्पेशियलिटी विभागों में अधिकतम 50 और सुपर स्पेशियलिटी विभाग में अधिकतम 20 रोगियों को डॉक्टरी सलाह दी जाएगी. इस दौरान रोगियों और उनके परिजनों को कोविड-19 गाइडलाइंस का भी पालन करना जरूरी होगा.

Last Updated : Jun 7, 2021, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details