छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ा कोरोना: रविवार को कुल 224 नए मरीजों की पहचान, 4 की मौत - covid 19 vaccination

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-27
कोरोना पॉजिटिविटी रेट

By

Published : Jun 27, 2021, 10:48 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 10:10 PM IST

22:09 June 27

छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ा कोरोना: रविवार को कुल 224 नए मरीजों की पहचान, 4 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केसों की रफ्तार कम होती जा रही है. रविवार को प्रदेश में कुल 224 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. 364 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अगर पॉजिटिविटी दर की बात करें तो यह 0.9 फीसदी है. सूबे में कुल 25 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई है. राज्य में टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 6596 है. सबसे ज्यादा बस्तर में 27 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जबकि बीजापुर में 24 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 

11:50 June 27

रायपुर हॉस्पिटल में कोविड पेशेंट के लिए 733 ICU बेड खाली

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के हॉस्पिटल्स में शनिवार को खाली बेड की जानकारी अपलोड की है. विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 25 हजार 512 खाली बेड है. 

10:20 June 27

cg corona live update

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार थम रही है. शनिवार को पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत पर पहुंच गई. इस दिन प्रदेश भर में 34 हजार 131 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 361 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. अच्छी बात ये रही कि प्रदेश में सिर्फ 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 526 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 435 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 91 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 6720 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. 

शनिवार को इन जिलों में हुई मौत:

  • बलौदाबाजार: 1
  • जशपुर :1
  • जांजगीर चांपा: 2

राहत की बात ये रही कि शनिवार को कई जिलों में कोरोना (corona) से एक भी मौत नहीं हुई, जिसमें दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा शामिल है. 

जिलेवार कोरोना अपडेट

शनिवार कोसबसे ज्यादा 63 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) बीजापुर में मिले हैं. सुकमा में 43, जशपुर, रायगढ़ में 23-23 कोरोना संक्रमित मिले है. रायपुर में सिर्फ 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 15 कोरोना मरीज मिले.

कोरोना टीकाकरण जागरूकता महाअभियान: रायपुर के 70 वार्डों में घर-घर दस्तक देंगे नगर निगम अधिकारी

जिलेवार एक्टिव केस की संख्या

  • छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है. यहां एक्टिव केस की संख्या 659 है.
  • बीजापुर में 638 कोरोना एक्टिव केस
  • बस्तर में 558 कोरोना एक्टिव केस
  • सुकमा में 437 कोरोना एक्टिव केस
  • जशपुर में 293 कोरोना एक्टिव केस
  • सरगुजा में 302 कोरोना एक्टिव केस
  • रायगढ़ में 317 कोरोना एक्टिव केस
  • बलौदाबाजार में 276 कोरोना एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन अपडेट

पिछले पांच दिन में 7.71 लाख को लगा टीका

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in chhattisgarh) जारी है. प्रदेश में पिछले दो दिन से हर दिन 2-2 लाख लोग को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. वहीं पिछले पांच दिन में ही 7.71 लाख को टीका लगाया गया है. छत्तीसगढ़ में 21 जून को 91 हजार 172, 22 जून को 1 लाख 9 हजार, 23 जून को 1 लाख 58 हजार, 24 जून को 2 लाख 10 हजार और 25 जून को 2 लाख 1 हजार को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

Last Updated : Jun 27, 2021, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details