छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बुधवार को छत्तीसगढ़ में मिले 421 कोरोना मरीज, 5 की हुई मौत - वैक्सीन

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-23
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 23, 2021, 6:41 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 10:48 PM IST

22:46 June 23

बुधवार को छत्तीसगढ़ में मिले 421 कोरोना मरीज, 5 की हुई मौत

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 421 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 813 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में कोरोना से कुल 5 लोगों की मौत हुई है. कोविड के सबसे ज्यादा 50 केस बीजापुर में दर्ज किए गए हैं. जबकि प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी दर 1.1 फीसदी रही . 

10:04 June 23

भारत में कोरोना के आंकड़े

वैक्सीनेशनेशन

देश में मंगलवार को कोरोना के 50 हजार 848 नए मामले सामने आए. जिससे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,28,709 हो गई है. मंगलवार को  1,358 लोगों की मौत कोरोना से हुई.68,817 लोग कोरोना से ठीक हुए. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 6,43,194 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 54,24,374 वैक्सीन लगाई गई. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29,46,39,511 हो गया है. 

06:12 June 23

बुधवार को छत्तीसगढ़ में मिले 421 कोरोना मरीज, 5 की हुई मौत

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 22 जून मंगलवार को भी प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत रही. इस दिन प्रदेश में 38 हजार 717 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 482 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. मंगलवार को 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. बलौदाबाजार में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई. गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. रायपुर, गरियाबंद, रायगढ़ में 1 की मौत कोरोना से हुई. 852 कोरोना संक्रमित (corona infected) पेशेंट ठीक हुए. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 8007 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. 

 

सरगुजा के चार गांवों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

मंगलवार को भी सबसे ज्यादा बीजापुर में कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना पेशेंट की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को भी प्रदेश में सबसे ज्यादा 59 कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान यहां हुई. बस्तर में 45, सुकमा में 32, कोरिया में 33 नए कोरोना संक्रमित आए. बस्तर में लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. जिससे यहां कोरोना संक्रमित ज्यादा निकल रहे हैं. रायपुर में 22, दुर्ग में 13 कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. 

कोरोना की पहली और दूसरी खुराक मिलाकर छत्तीसगढ़ में अब तक 77 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. 

Last Updated : Jun 23, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details