रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी रेट लगातार घट रहा है. 16 जून बुधवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 1.4 प्रतिशत हो गया. इस दिन प्रदेश में 41 हजार 73 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 573 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई, लेकिन मौत के आंकड़ा एक बार फिर बढ़ा है. मंगलवार को जहां 8 लोगों की मौत हुई थी, वहीं बुधवार को 12 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
CG CORONA UPDATE: बुधवार को मिले 573 मरीज मिले, 44 हजार से ज्यादा लोगों को लगा टीका
06:15 June 17
CG CORONA UPDATE
प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सुकमा जिले से आए हैं. यहां 50 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीजापुर में 47, बस्तर में 47 और जशपुर में 44 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 20 कोविड मरीज रायपुर में पाए गए हैं. बुधवार को छत्तीसगढ़ में कुल 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
10 लाख के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ में 16 जून तक 18 से 44 साल के करीब 10 लाख 11 हजार 620 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. बुधवार को रात 9 बजे तक 18+ के 44 हजार 714 लोगों को वैक्सीन लगी है. इनमें:
- अंत्योदय के 2 हजार 277
- बीपीएल के 20 हजार 302
- एपीएल के 21 हजार 700
- फ्रंट लाइन वर्कर्स के 435 हितग्राहियों को वैक्सीन लगाई गई है.