छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GOOD NEWS: रविवार को छत्तीसगढ़ में 500 से भी कम कोरोना संक्रमित मरीज मिले - jashpur

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-14
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

By

Published : Jun 14, 2021, 7:20 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 11:26 AM IST

11:25 June 14

रायपुर हॉस्पिटल में 691 ICU बेड खाली

छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में बेड की जानकारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इतने 25552खाली बेड अवलेबल है. 

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 31623
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट   10999    
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट 8762
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16168 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 14079 
टोटल एचडीयू बेड   1608 
खाली एचडीयू बेड  1041 
टोटल आईसीयू बेड 2765 
खाली आईसीयू बेड 1587
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर  1054 
खाली वेंटिलेटर 545 
टोटल बेड अवेलेबल 25552

09:18 June 14

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में 13 जून रात 9 बजे तक 18+ के 2917 लोगों का टीकाकरण किया गया. अंत्योदय के 113, BPL के 1016, APL के 1729, फ्रंटलाइन वर्क्रस के 59 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 13 जून तक इस आयु वर्ग के 9 लाख 28 हजार 623 लोगों को टीका लगाया गया. 

08:25 June 14

ब्लैक फंगस का नया मरीज सिम्स में भर्ती

ब्लैक फंगस

बिलासपुर के सिम्स में ब्लैक फंगस का नया मरीज भर्ती किया गया है. मस्तूरी निवासी 36 साल के युवक में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. 2 ब्लैक फंगस के मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया. 

06:13 June 14

corona live update

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 13 जून रविवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.4 प्रतिशत रही. इस दिन प्रदेश में 32 हजार 428 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 500 से भी कम 459 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. मौतों का आंकड़ा भी काफी रहात देने वाला है. इस दिन प्रदेश में 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई. रायपुर और दुर्ग में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. 949 कोरोना संक्रमित पेशेंट हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए. 

राहत के साथ आफत: मानसून की पहली बारिश में रायपुर तर-बतर, घरों में घुटने तक भरा पानी

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रविवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 50 से भी कम केस मिले. सबसे ज्यादा बस्तर में कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. 45 नए कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीज मिले. बीजापुर और जांजगीर चांपा में 37 कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीज मिले. रायपुर में 20, दुर्ग में 7 कोरोना मरीज मिले.

जशपुर को मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) आज वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए जशपुर (jashpur) जिले में 283.70 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेगें. इस दौरान सीएम बघेल राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा भी करेगें. कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा. इस अवसर पर सांसद, जिले के प्रभारी मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी विधायक, महापौर और अन्य जनप्रतिनिधगण भी वर्चुअली जुड़ेगें.

Last Updated : Jun 14, 2021, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details