छत्तीसगढ़ में रविवार को 459 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 949 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. जबकि प्रदेश में 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में रविवार को कुल 32,428 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिनमें से 459 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश के सभी जिलों में 50 से कम संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं अब प्रदेश में अभी कुल कोरोना के 13,677 एक्टिव मरीज हैं.
छत्तीसगढ़ में ढाई महीने बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 के नीचे पहुंचा - म्यूकरमाइकोसिस
22:58 June 13
कोरोना की रफ्तार हुई धीमी: प्रदेश में ढाई महीने बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 के नीचे पहुंचा
11:54 June 13
रायपुर हॉस्पिटल में 687 ICU बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इतने 25488खाली बेड अवलेबल है.
साइट के अनुसार बेड का डाटा-
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 31623 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 10989 |
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट | 8767 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16168 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 14003 |
टोटल एचडीयू बेड | 1608 |
खाली एचडीयू बेड | 1054 |
टोटल आईसीयू बेड | 2765 |
खाली आईसीयू बेड | 1584 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1054 |
खाली वेंटिलेटर | 551 |
टोटल बेड अवेलेबल | 25488 |
11:44 June 13
भारत में कोरोना के आंकड़े
भारत में गुरुवार को 71 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए. पॉजिटिविटी रेट 4.25 प्रतिशत है. जो लगातार 20 दिनों से 10 प्रतिशत कम है. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 95.26 प्रतिशत हो गया है: स्वास्थ्य मंत्रालय
09:36 June 13
छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 12 जून रात 9 बजे तक 18+ के 10381 लोगों का टीकाकरण किया गया. अंत्योदय के 598, BPL के 4363, APL के 5078, फ्रंटलाइन वर्क्रस के 342 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 12 जून तक इस आयु वर्ग के 9 लाख 25 हजार 560 लोगों को टीका लगाया गया.
08:03 June 13
corona live update
रायपुर:छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 12 शनिवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत रही. इस दिन प्रदेश में 41 हजार 991 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 813 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. मौतों का आंकड़ा भी काफी रहात देने वाला है. इस दिन प्रदेश में 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई. रायपुर और दुर्ग में कोरोना से 2-2 लोगों की जान गई.
कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मरीज जांजगीर-चांपा में 56 केस मिले. बीजापुर में 55 संक्रमितों की पहचान हुई. रायपुर में 49 और दुर्ग में 30 कोरोना संक्रमित मरीज मिले.
जगदलपुर के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना जांच की सुविधा नहीं होने से मरीज हो रहे परेशान
आज रायपुर को मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel ) आज मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रायपुर जिले में 561 करोड़ 32 लाख रुपये के 391 विकासपरक कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रायपुर के पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित वर्चुअल आयोजन के माध्यम से दोपहर 12 बजे से जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों से रूबरू भी होंगे.
छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल: 'नई शादी हो तो हनीमून के लिए समय देना पड़ता है'
लोकवाणी में इस बार राजीव गांधी किसान न्याय योजना पर चर्चा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 18 वीं कड़ी का प्रसारण आज सुबह होगा. मुख्यमंत्री बघेल लोकवाणी में इस बार 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' के विस्तार पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे.