छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में शनिवार को हुई 813 कोरोना मरीजों की पहचान, 11 की हुई मौत - छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर

chhattisgarh-corona-and-lockdown
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 12, 2021, 7:31 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 10:29 PM IST

22:28 June 12

छत्तीसगढ़ में शनिवार को हुई 813 कोरोना मरीजों की पहचान, 11 की हुई मौत

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 813 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1342 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. जबकि कुल 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 

10:59 June 12

40% लंग्स इंफेक्शन के बाद भी 98 साल की दादी ने दी कोरोना को मात

98 साल की दादी ने दी कोरोना को मात

सरगुजा: जिले में कोरोना संक्रमण में कमी आई है, लेकिन अब भी कोरोना संक्रमण (corona infection) पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाया है. ऐसे में कई मरीज अब भी कोरोना से लड़ रहे हैं. इस बीच जिले में न सिर्फ युवा बल्कि बुजुर्ग भी कोरोना को मात दे रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को 98 साल की सुंदरी देवी अपने बुलंद हौसले और डॉक्टरों की मेहनत से कोरोना से जंग जीतने में सफलता हासिल की और लोगों के सामने मिसाल पेश की. उम्र का हौसलों से कोई लेना-देना नहीं है, ये बात एक बार फिर साबित हो गई.

10:43 June 12

दुकान खोलने की अवधि में बढ़ोतरी

बिलासपुर: कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही दुकान खोलने की अवधि में बढ़ोतरी की गई है. कलेक्टर सारांश मित्तर ने संशोधन आदेश जारी किया. अब दुकानें 8 बजे तक खुल सकेंगी. इससे पहले शाम 6 बजे तक ही दुकानें खोली जा रही थीं.

06:12 June 12

छत्तीसगढ़ में शनिवार को हुई 813 कोरोना मरीजों की पहचान, 11 की हुई मौत

सीजी कोरोना अपडेट

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona cases in Chhattisgarh) की रफ्तार में कमी देखी गई है. शुक्रवार को प्रदेश में 35 हजार 205 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 741 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में 70 से कम संक्रमित मरीज मिले हैं. अधिकतर जिलों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. हालांकि रायगढ़ में सर्वाधिक 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख 932 हो गई है.

कम हो रहा पॉजिटिविटी रेट

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर (positivity rate) लगातार घट रहा है. 11 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.1% रहा. प्रदेशभर में 10 जून तक 72 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

8 लाख से ज्यादा युवाओं को लगाई जा चुकी है वैक्सीन

राज्य में 45 साल से ज्यादा के 77 प्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला टीका (first dose corona vaccine) लगाया जा चुका है. वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 90% स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. 18 से 44 साल के 8 लाख 63 हजार 508 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है. इनमें 1 लाख 7 हजार 492 अंत्योदय परिवारों के, 3 लाख 49 हजार 36 बीपीएल परिवारों के, 3 लाख 26 हजार 659 एपीएल श्रेणी के और 80 हजार 321 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं.

Last Updated : Jun 12, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details