छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शुक्रवार को प्रदेश में मिले 741 नए कोरोना मरीज, 15 लोगों की हुई मौत - corona infected

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-11
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

By

Published : Jun 11, 2021, 7:17 AM IST

Updated : Jun 13, 2021, 9:40 AM IST

22:32 June 11

शुक्रवार को प्रदेश में मिले 741 नए कोरोना मरीज, 15 लोगों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. प्रदेश में शुक्रवार को कुल 35205 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 741 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 15 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार को 100 से भी कम कोरोना मरीज मिले हैं  

12:25 June 11

भारत में कोरोना के आंकड़े

देश में आज चौथे दिन कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले आए. पॉजिटिविटी रेट 4.49 प्रतिशत और रिकवरी रेट 94.93 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस की 32,74,672 वैक्सीन लगाई गईं.  जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,60,85,649 हुआ.

11:15 June 11

रायपुर हॉस्पिटल में 676 ICU बेड खाली

छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में बेड की जानकारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इतने 25123खाली बेड अवलेबल है. 

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 31760
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट   11049    
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट 8740 
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16046 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 13564  
टोटल एचडीयू बेड   1580 
खाली एचडीयू बेड  1008 
टोटल आईसीयू बेड 2765 
खाली आईसीयू बेड 1456 
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर  1067 
खाली वेंटिलेटर 523  
टोटल बेड अवेलेबल 25123

09:24 June 11

सूरजपुर जिला आज से हुआ अनलॉक

छातों पर पेंटिंग के जरिए कोरोना संदेश

सूरजपुर जिला आज 59 दिनों के बाद अनलॉक हुआ है. कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ने के बाद जिले में 13 अप्रैल से लॉकडाउन लगा दिया गया था. प्रशासनिक अभियान और लोगों की जागरूकता के कारण जिले में अब कोरोना संक्रमण काबू में है. फिलहाल जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 प्रतिशत से भी कम है. जिसे देखते हुए अनलॉक कर दिया गया है. 

08:02 June 11

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अपडेट

टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में 9 जून तक 45 साल से ज्यादा के 77 प्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला टीका (first dose corona vaccine) लगाई जा चुकी है. वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 90% स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. 10 जून तक 18 से 44 साल के  9 लाख 9 हजार 838 युवाओं का टीकाकरण (vaccination) किया जा चुका है. 10 जून रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 8450 लोगों को टीका लगाया दजा चुका है. अंत्योदय के 506, BPL के 3488, APL के 4277, फ्रंटलाइन वर्क्रस के 229 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 

07:26 June 11

आज धमतरी जिले को मिलेगी अरबों की सौगात

मछलियों के लिए जाल फेंकता मछुआरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी जिले में 2 अरब 64 करोड़ के 225 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. 

06:17 June 11

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 100 से कम हुई

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. हालांकि गुरुवार को पॉजिटिविटी दर (positivity rate) थोड़ी बढ़ी है. बुधवार को  प्रदेश में पॉजिटिविटी दर (positivity rate) 2 प्रतिशत था. इस दिन प्रदेश में 44 हजार 969 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 1034 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. मौतों का आंकड़ा कम ही है. गुरुवार को प्रदेश में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की मौत हुई है. 1858 लोग कोरोना से ठीक हुए. रायपुर में कोरोना से 2 लोगों की जान गई. 

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 1034 केस, 14 लोगों की हुई मौत

बस्तर में वैक्सीनेशन नहीं होने से बढ़ रहे केस

राजधानी अनलॉक चल रही है. लिहाजा इस दिन प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित केस रायपुर में ही आए. 113 नए कोरोना के केस मिले. इसके बाद सुकमा में 81, बीजापुर में 76 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. बीजापुर में 865 एक्टिव केस हैं. सुकमा में 383 कोरोना के एक्टिव मरीज है. रायपुर में टोटल एक्टिव केस 629 है. 

Last Updated : Jun 13, 2021, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details