छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 229 नए कोरोना मरीज, 3 की हुई मौत - छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-july-4
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

By

Published : Jul 4, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 10:48 PM IST

22:45 July 04

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 229 नए कोरोना मरीज, 3 लोगों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ में लगातार पॉजिटिविटी रेट में सुधार हो रहा है. यह अब 0.9 फीसदी हो गया है. रविवार को प्रदेश में 23 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच कराई गई. जिसमें 229 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रविवार को कुल 211 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. सुकमा में सबसे ज्यादा 21 कोविड मरीजों की पहचान हुई है. तो वहीं बीजापुर में 15 कोरोना मरीज मिले हैं 

10:15 July 04

भारत में कोरोना के आंकड़े

भारत में कोरोना के 43,071 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,45,433 हो गई है. 955 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,02,005 हो गई है. 52,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,96,58,078 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,85,350 है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 63,87,849 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,12,21,306 हुआ. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.59 प्रतिशत हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.09 हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34 प्रतिशत है.

भारत में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 18,38,490 सैंपल टेस्ट किए गए. 

06:22 July 04

cg corona live update

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन कम होती जा रही है. शनिवार  को कोरोना पॉजिटिविटी दर  1.1 प्रतिशत रही. इस दिन प्रदेश भर में 26 हजार 73 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 294 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई. तीनों मौतें जांजगीर चांपा, बलरामपुर और बीजापुर में हुई. छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिवटी दर और 15 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच कोरोना पॉजिटिवटी दर दर्ज की गई है. 

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

शनिवार को 581  कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 306 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 275 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5330 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. 

कोविड की तीसरी लहर अक्टूबर-नवंबर के बीच चरम पर पहुंच सकती : वैज्ञानिक

छत्तीसगढ़ में जिलेवार कोरोना अपडेट

शनिवार कोसबसे ज्यादा 34कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) बीजापुर में मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में सुकमा और बस्तर दूसरे स्थान पर रहे. यहां 33 -32 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. सरगुजा में 28, दंतेवाड़ा में 18,  जशपुर में 16, जांजगीर चांपा में 21, बिलासपुर में 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 7 कोरोना मरीज मिले. खास बात ये रही कि राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरिया में एक भी मरीज नहीं मिले हैं. 

जिलेवार एक्टिव केस की संख्या

  • छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है.
  • बीजापुर में 604 कोरोना एक्टिव केस
  • सुकमा में 468 कोरोना एक्टिव केस
  • बस्तर में 393 कोरोना एक्टिव केस
  • दंतेवाड़ा में 262 कोरोना एक्टिव केस
  • जशपुर में 206 कोरोना एक्टिव केस
  • सरगुजा में 229 कोरोना एक्टिव केस
  • रायगढ़ में 221 कोरोना एक्टिव केस
  • बलौदाबाजार में 181 कोरोना एक्टिव केस
  • रायपुर में 192 कोरोना एक्टिव केस
  • दुर्ग में 154 कोरोना एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 1 करोड़ के पार

प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए कोरोना टीके की संख्या 3 जुलाई को 1 करोड़ के पार हो गई. पहली और दूसरी दोनों खुराक को मिलाकर अब तक 1 करोड़ 46 हजार 995 टीके लगाए गए हैं. 83 लाख 64 हजार 313 लोगों को कोरोना का पहला टीका और 16 लाख 82 हजार 682 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. 

Last Updated : Jul 4, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details