छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर से ज्यादा दुर्ग में आ रहे कोरोना संक्रमण के केस

By

Published : Apr 30, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 2:33 PM IST

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-30-april
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

14:31 April 30

शासकीय सेवकों और उनके परिजनों का प्रदेश के 87 अस्पतालों में हो सकेगा इलाज

रायपुर: भूपेश सरकार ने शासकीय कर्मियों के इलाज के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 127 अस्पतालों को मान्यता दी है. राज्य के बाहर 40 अस्पतालों को मान्यता दी गई है. 

10:05 April 30

'सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को टीकाकरण में मिले सर्वोच्च प्राथमिक्ता'

सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को टीकाकरण में सर्वोच्च प्राथमिक्ता की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेनशन से इस वर्ग के लोग टीकाकरण से वंचित हो सकते हैं. 

06:11 April 30

वैक्सीनेशन पर जनता को किया जा रहा गुमराह

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच भी कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है. रायपुर से ज्यादा दुर्ग जिले में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को दुर्ग में 1496 नए संक्रमित केस आए. जबकि रायपुर में 1414 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए. दुर्ग जिले का ये हाल उस समय है जब लगभग लॉकडाउन को महीनाभर होने वाला है. हालांकि बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को मौतों की संख्या में कुछ कमी आई है. बुधवार को 219 मरीजों की मौत हुई थी. गुरुवार को इसमें कमी आई और 191 मरीजों की मौत हुई. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज

छत्तीसगढ़ के साथ ही देश में गहराते कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन पर चर्चा हो सकती है.

'वैक्सीनेशन को लेकर जनता को गुमराह करने की कोशिश' 

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कहा है कि एक मई से होने जा रहे 18 साल से ज्यादा के लोगों के टीकाकरण के लिए राज्य सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि यदि हम डेढ लाख वैक्सीन भी जुटा लेते हैं तब भी एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाना ना के बराबर है. सिंहदेव ने कहा कि ये वादा जनता को गुमराह करने की तरह है.

प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 15,804 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 15,003 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. कोरोना से 191 मरीजों की मौत हुई. राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 1,17,910 है.

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन

प्रदेश में लॉकडाउन का दूसरा और तीसरा चरण चल रहा है. दुर्ग में लॉकडाउन का 24वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 21वां दिन है. कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 19वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का 18वां दिन चल रहा है. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 16वां दिन है. बीजापुर और बस्तर में 15वां दिन, दंतेवाड़ा में 13वां दिन, कोंडागांव और कांकेर में 11वां दिन और कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज 10वां दिन है.

प्रमुख जिलों में कोरोना केस और मौतों के आंकड़े

जिला  तारीख केस  मौत   तारीख केस  मौत   तारीख केस  मौत   तारीख केस  मौत   तारीख केस  मौत  
रायपुर 29 अप्रैल 1414 48 28 अप्रैल 1458 58 27 अप्रैल 1456 54 26 अप्रैल 1394 62 24 अप्रैल 2138  46
दुर्ग 29 अप्रैल 1496 13 28 अप्रैल 1431 21 27 अप्रैल 1046 24 26 अप्रैल 1183 18 24 अप्रैल 1786  23
राजनांदगांव 29 अप्रैल 720 7 28 अप्रैल 835 7 27 अप्रैल 1032 14 26 अप्रैल 789 10 24 अप्रैल 936  13
बिलासपुर 29 अप्रैल 1337 37 28 अप्रैल 1248 39 27 अप्रैल 1234 37 26 अप्रैल 1296 28 24 अप्रैल 1428  43
रायगढ़ 29 अप्रैल 1196 6 28 अप्रैल 1085 10 27 अप्रैल 997 14 26 अप्रैल 1085 11 24 अप्रैल 1007  13
कोरबा 29 अप्रैल 1043 11 28 अप्रैल 1107 14 27 अप्रैल 1021 15 26 अप्रैल 1036 17 24 अप्रैल 791 14

छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह में 97,580 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट में सुधार देखा गया है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 14 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे रहे हैं. इस दौरान कुल 43 हजार 674 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश भर में पिछले 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 97 हजार 580 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज करा रहे 1937 और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 95 हजार 643 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

'1 मई से 18+ लोगों को टीका लगाने के लिए हमारे पास वैक्सीन नहीं'

प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में 3.78 लाख से अधिक सैंपलों की जांच

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रोज बड़ी संख्या में सैंपलों की जांच की जा रही है. प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में तीन लाख 78 हजार 368 सैंपलों की जांच की गई है. इस दौरान रोजाना औसतन 54 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हुई है. 28 अप्रैल को सर्वाधिक 59 हजार 402 सैंपल की जांच की गई हैं.

कर्मचारी राज्य बीमा सेवा के 36 डॉक्टरों की पदस्थापना

प्रदेश में डॉक्टरों की कमी और कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कर्मचारी राज्य बीमा सेवा के 36 डॉक्टरों की पदस्थापना अगले दो महीने तक अलग-अलग जिलों के कोविड अस्पतालों में की जा रही है. 

Last Updated : Apr 30, 2021, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details