छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविन पोर्टल के सर्वर पर पड़ा लोड, रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान हुए लोग - छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-28-april
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

By

Published : Apr 28, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 5:20 PM IST

17:16 April 28

कोविड टीका : 18-44 साल के लोगों का पंजीकरण शुरू, एप में तकनीकी समस्याएं

कोविड टीके के लिए 18 साल से अधिक उम्र (18 +) के लोगों का पंजीकरण शुरू हो गया है. पंजीकरण की शुरुआत में ही एप में तकनीकी समस्या आ रही है. कई यूजर्स को अजीबो-गरीब संदेश भी मिल रहे हैं.

15:43 April 28

धमतरी में स्थगित हो सकता है एक मई से शुरू होने वाला कोरोना टीकाकरण अभियान

धमतरी में वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों के लिए आगामी एक मई से शुरू होने वाला कोरोना टीकाकरण अभियान स्थगित हो सकता है. 

15:25 April 28

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने दी कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी है. 

10:29 April 28

भारत में कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,60,960 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,79,97,267 हुई. 3,293 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,01,187 हो गई है.  देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 29,78,709 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,48,17,371 है. 

पिछले 24 घंटे में 25,56,182 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,78,27,367 हुआ. 

06:15 April 28

छत्तीसगढ़ में कोरोना: LIVE UPDATE

रायपुर:बढ़ते कोरोना संक्रमण को कम करने 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को कोरोना का टीकाकरण शुरू होगा. आज से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. आज से सभी जिलों में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. 18 साल से ज्यादा उम्र वाले कोरोना टीकाकरण के लिए कोविन एप या आरोग्य सेतु के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. छत्तीसगढ़ के भी सभी जिलों के प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.

प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को प्रदेश में 14,893 नए मरीज सामने आए हैं. मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को 236 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.  14,434 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,19,068 पहुंच गई है.

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन

प्रदेश में लॉकडाउन का दूसरा और तीसरा चरण चल रहा है. दुर्ग में लॉकडाउन का 22वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 19वां और दुर्ग में लॉकडाउन का 22वां दिन है. कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 17वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का 16वां दिन चल रहा है. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 14वां दिन है. बीजापुर और बस्तर में 13वां दिन,  दंतेवाड़ा में 11वां दिन, कोंडागांव और कांकेर में नौवां दिन और कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज आठवां दिन है.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 14893 नए कोरोना मरीज, 236 की मौत

प्रमुख जिलों में कोरोना केस और मौतों के आंकड़े

जिला  तारीख केस  मौत  तारीख केस  मौत  तारीख केस  मौत  तारीख केस मौत 
रायपुर 27 अप्रैल 1456 54 26 अप्रैल 1394 62 24 अप्रैल 2138  46 23 अप्रैल 3215 57
दुर्ग 27 अप्रैल 1046 24 26 अप्रैल 1183 18 24 अप्रैल 1786  23 23 अप्रैल 1857 23
राजनांदगांव 27 अप्रैल 1032 14 26 अप्रैल 789 10 24 अप्रैल 936  13 23 अप्रैल 973 11
बिलासपुर 27 अप्रैल 1234 37 26 अप्रैल 1296 28 24 अप्रैल 1428  43 23 अप्रैल 1317 40
रायगढ़ 27 अप्रैल 997 14 26 अप्रैल 1085 11 24 अप्रैल 1007  13 23 अप्रैल 1144 7
बलौदाबाजार 27 अप्रैल 860 7 26 अप्रैल 880 2 24 अप्रैल 732  4 23 अप्रैल 801 4
Last Updated : Apr 28, 2021, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details