छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले में कई बीजेपी नेताओं पर FIR के बाद आज बीजेपी ऑन डोर प्रोटेस्ट कर रही है. छत्तीसगढ़ BJP के सभी नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में धरने पर बैठे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ समीक्षा बैठक, टीएस सिंहदेव देंगे कोरोना से संबंधित जानकारी - कोरोना पर समीक्षा बैठक आज
12:35 May 21
छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले पर बीजेपी का ऑन डोर प्रोटेस्ट शुरू
11:12 May 21
रायपुर में ICU के 533 बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है. ताकि लोगों को मरीजों के लिए बेड के लिए भटकना ना पडे़.
साइट के अनुसार बेड का डाटा-
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 32532 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 11390 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 6797 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16495 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 12170 |
टोटल एचडीयू बेड | 1627 |
खाली एचडीयू बेड | 727 |
टोटल आईसीयू बेड | 2982 |
खाली आईसीयू बेड | 976 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1081 |
खाली वेंटिलेटर | 268 |
टोटल बेड अवेलेबल | 20723 |
रायपुर में कितने बेड खाली
बेड | टोटल | फुल | खाली |
नॉर्मल बेड | 2034 | 243 | 1791 |
ऑक्सीजन बेड | 3317 | 816 | 2501 |
एचडीयू बेड | 560 | 133 | 427 |
आईसीयू बेड | 858 | 325 | 533 |
वेंटिलेटर बेड | 491 | 339 | 152 |
10:51 May 21
भारत में गुरुवार को कोरोना के आंकड़े
भारत में गुरुवार को 2,59,591 कोरोना के नए मामले आने के बाद देश में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2,60,31,991 हो गई है. 4 हजार 209 लोगों की मौत हुई है.
10:47 May 21
कोरोना पर समीक्षा बैठक आज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ राज्य में कोरोना की स्थिति और टीकाकरण की प्रगति पर बैठक करेंगे.
09:21 May 21
09:03 May 21
बिलासपुर के लिए राहत भरी खबर, लंबे अरसे बाद 100 से कम कोरोना मरीज मिले
बिलासपुर शहर में लंबे समय बाद ऐसा हुआ जब 24 घंटे में सबसे कम कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई. गुरुवार को बिलासपुर शहर में 93 मरीज मिले.
09:03 May 21
07:12 May 21
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का ऑन डोर प्रोटेस्ट
छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले में कई बीजेपी नेताओं पर FIR के बाद आज बीजेपी ऑन डोर प्रोटेस्ट करेगी. छत्तीसगढ़ BJP के सभी नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में धरने पर बैठेंगे.
06:08 May 21
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा रायगढ़ में 15 लोगों की कोरोना से मौत
रायपुर: रायपुर:छत्तीसगढ़ में अब कोरोना कंट्रोल में आने लगा है. हालांकि छोटे जिलों में अब स्थिति गंभीर हो रही है. गुरुवार को रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मौत हुई. एक ही दिन में 15 लोगों की जान कोरोना से गई. प्रदेश में सबसे ज्यादा सूरजपुर में 462 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. यहां 4 लोगों की मौत हुई.
रायपुर, दुर्ग में एक दिन में अब 250 से भी कम मरीज मिल रहे हैं. लगातार लगे लॉकडाउन से कोरोना अब काबू में आने लगा है. सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, कोरिया, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही में हर रोज ज्यादा केस आ रहे हैं.
गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के आंकड़े
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 5,212 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई हैं. 113 लोगों की मौत कोरोना से हुई. 9,501 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. पिछले 2 दिनों से प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें रायगढ़ में ही हो रही है.
रायगढ़ में पिछले 6 दिनों के कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों पर नजर
तारीख | कोरोना संक्रमण | मौतें |
20 मई | 392 | 15 |
19 मई | 441 | 17 |
18 मई | 417 | 7 |
17 मई | 499 | 12 |
16 मई | 341 | 16 |
15 मई | 617 | 14 |
छत्तीसगढ़ लॉकडाउन अपडेट
कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का शुक्रवार को 31वां दिन. कोंडागांव और कांकेर में 32 वां दिन. दंतेवाड़ा में 33वां दिन. बीजापुर और बस्तर में 34वां दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 37वां दिन. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 39वां दिन. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 43वां दिन. दुर्ग में लॉकडाउन का 45वां दिन.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 66,542 सैंपल में 5212 मिले कोरोना संक्रमित, 113 की मौत
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर घटी
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घटते जा रही है. गुरुवार को प्रदेश में पॉजिविटी दर 8 प्रतिशत रही. गुरुवार को प्रदेश में 66,542 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 5,212 लोग संक्रमित मिले हैं.
प्रदेश में टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग के 75 प्रतिशत लोगों को अब तक कोरोना टीके का पहला डोज लग चुका है. राज्य में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 58 लाख 66 हजार 599 लोग है जिनमें से 43 लाख 83 हजार 512 लोगों को टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है.
दुर्ग में ब्लैक फंगस के 9 मरीज, इलाज के लिए दवाओं की कमी
छत्तीसगढ़ में पोस्ट कोविड OPD होंगे शुरू
छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस या म्युकरमाइकोसिस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों में ये बीमारी देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में पोस्ट कोविड OPD शुरू किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं. विभाग ने पोस्ट कोविड OPD में मेडिसिन, ENT, फिजियोथेरिपिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है.
राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किश्त किसानों को बांटेंगे. 22 लाख किसानों को 1500 करोड़ रुपये की कृषि आदान सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत राज्य के करीब 72 हजार पशुपालकों को गोबर खरीदी के एवज में 7 करोड़ 17 लाख रुपये और गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 3.6 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन बांटी जाएगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी कार्यक्रम में जुड़ेंगे.