छत्तीसगढ़ में बुधवार को 5,680 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई हैं. वहीं 9,448 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी कम हो रहा है. बुधवार को प्रदेश में 146 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है.
बस्तर में बेकाबू कोरोना: छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 5680 नए कोरोना मरीज, 146 की मौत
22:13 May 19
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 5680 नए कोरोना मरीज, 146 की मौत
17:20 May 19
दोपहर 3 बजे तक कुल 3,10,279 लोगों ने टीकाकरण के लिए कराया पंजीयन
सीजी टीका वेब पोर्टल पर 19 मई को दोपहर 3 बजे तक 14 लाख 99 हजार 189 लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन कराया है. 18 मई 2021 तक कुल 11, 89, 189 लोगों ने सीजी टीका वेब पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है. आज 19 मई 2021 को दोपहर 3 बजे तक कुल 3,10,279 लोगों ने पंजीयन कराया है. आज दोपहर 3 बजे तक 21,767 लोगों को टीकाकरण के लिए शेड्यूल किया गया है. इसमें 10, 296 लोगों का सफलतापूर्वक टीकाकरण भी किया जा चुका है.
12:32 May 19
कोरबा में भी शोरूम खोलने की अनुमति
कोरबा: जिला प्रशासन ने कोरबा में भी शोरूम संचालन की अनुमति दे दी है. हालांकि मॉल नहीं खुल सकेंगे. जोमैटो, स्विगी के साथ ही फ्लिपकार्ट, अमेजॉन की भी ऑनलाइन डिलीवरी की छूट भी दी गई है.
11:11 May 19
जारी हुए सीजी 10वीं बोर्ड के रिजल्ट
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र-छात्राएं www.Cgbse.nic.in पर अपने रिजल्ट्स देख सकते हैं.
10:24 May 19
आज से रायपुर में खुलेंगे शोरूम
रायपुर: जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के जारी नियमों में आंशिक बदलाव किया है. मंगलवार को रायपुर कलेक्टर ने आदेश को संशोधित करते हुए शोरूम खोलने की अनुमति दे दी है. पहले जारी आदेश में शोरूम खोलने की अनुमति नहीं थी. रविवार को छोड़कर बाकी दिन शाम 5 बजे तक शोरूम खुले रहेंगे.
10:16 May 19
देश में 2 लाख 67 हजार नए कोरोना के मामले
भारत में मंगलवार को कोरोना के 2,67,334 नए मामले सामने आए. 4 हजार 5 सौ 29 मौतें हुई. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 32,26,719 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,19,86,363 है.
06:07 May 19
बस्तर में बेकाबू कोरोना: एक ही दिन में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत
रायपुर:छत्तीसगढ़ में बढ़े हुए लॉकडाउन के बीच कई जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया भी जारी है. हालांकि ढील देते ही लोग एक बार फिर बेकाबू होने लगे हैं. जिससे किसी तरह काबू में आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी की आशंका बनी हुई है.
मंगलवार को कोरोना संक्रमण के मामले बस्तर संभाग में ज्यादा देखने को मिले. यहां एक दिन में 13 लोगों की मौत हुई. जो अब तक की मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. एक नजर डालते हैं पिछले पांच दिनों में बस्तर में कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों पर.
तारीख | कोरोना संक्रमण | मौतें |
18 मई | 200 | 13 |
17 मई | 179 | 0 |
16 मई | 108 | 0 |
15 मई | 235 | 2 |
14 मई | 170 | 0 |
पिछले 5 दिनों के आंकड़ों पर नजर डाले तो बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 4 दिनों में सिर्फ 15 मई को ही 2 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 18 मई को 13 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना अपडेट
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर 6477 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. 153 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा रायपुर और बिलासपुर में 15-15 लोगों की मौत हुई है. जांजगीर-चांपा में 14 और बस्तर में 13 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज कोरिया में मिले हैं. यहां 573 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं रायपुर में 382 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन अपडेट
कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का मंगलवार को 28वां दिन. कोंडागांव और कांकेर में 29वां दिन. दंतेवाड़ा में 30वां दिन. बीजापुर और बस्तर में 33वां दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 34वां दिन. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 36वां दिन. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 40वां दिन. दुर्ग में लॉकडाउन का 42वां दिन.
कोरोना की वजह से रद्द की गई थी परीक्षा
छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. सुबह 11 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम वर्चुअली वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा परिणाम जारी करेंगे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबासाइट www.Cgbse.nic.in पर देख सकते हैं.
असाइनमेंट के आधार पर मिलेगा नंबर
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. स्टूडेंट्स को उनके असाइनमेंट के आधार पर नंबर दिए जाएंगे. साथ ही जिन छात्रों ने असाइनमेंट का काम पूरा नहीं किया है, या आवश्यक न्यूनतम अंक हासिल नहीं किए हैं, तो इस बार उन्हें उत्तीर्ण अंक दिए जाएंगे. स्टूडेंट्स अगर दिए गए नंबर से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें अपने अंकों में सुधार करने के लिए आगामी दिनों में आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.