छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी रायपुर लॉक, 19 अप्रैल तक शहर में टोटल लॉकडाउन - गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोरोना वैक्सीन लगवाई

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-9-april
छत्तीसगढ़ में कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 9, 2021, 7:03 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 6:12 PM IST

18:09 April 09

राजधानी रायपुर हुई लॉक

  • राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडाउन
  • रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन
  • शहर में सभी सेवाएं रहेंगी बंद  
  • सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को मिली छूट
  • सरकारी और प्राइवेट बैंक रहेंगे बंद, एटीएम रहेंगे खुले
  • शैक्षणिक गतिविधियां पर पाबंदी
  • पत्रकार और मीडियाकर्मी को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह
  • धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमपर पूर्ण प्रतिबंध जारी
  • शराब दुकान भी रहेंगे बंद  
  • धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

16:40 April 09

जशपुर में 7 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा

  • जशपुर में 7 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा  
  • 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक लॉकडाउन  
  • 7 दिनों के लिए पूरा जिला रहेगा कंटेनमेंट जोन  
  • सारी सीमाएं रहेंगी लॉक  
  • इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सारी गतिविधियों पर रहेगी रोक 

14:03 April 09

बोर्ड की परीक्षाएं हुए पोस्टपोन

कोरोना के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोर्ड की परीक्षाएं आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा. 15 अप्रैल से 10वीं की परीक्षाएं होनी थी. 

12:27 April 09

कोरबा में आज से 3 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

कोरबा में कोरोना वायरस

कोरबा जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पहली बार 1 दिन में 300 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं. गुरुवार की रिपोर्ट में 343 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इस बीच प्रशासन ने दुकानों के संचालन समय में भी परिवर्तन कर दिया है. अब शुक्रवार से दुकानें सुबह 6:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही खुली रहेंगी. रात 9 बजे तक रेस्टोरेंट्स आदि को पार्सल करने की छूट मिलेगी. 

12:14 April 09

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्नी के साथ लगवाई कोरोना वैक्सीन

ताम्रध्वज साहू ने पत्नी के साथ लगवाया टीका

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. ताम्रध्वज अपनी पत्नी के साथ कोरोना का टीका लगाने पहुंचे. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे. 

11:57 April 09

CM भूपेश बघेल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

CM भूपेश बघेल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. सीएम भूपेश बघेल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में टीका लगवाया. 

10:35 April 09

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की मतदाता सूची रोकी

राज्य निर्वाचन आयोग

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के निर्वाचन सूची तैयार करने के काम पर रोक लगा दी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम अब बाद में किया जाएगा. 

10:27 April 09

शादी, अंतिम संस्कार में सिर्फ 10 लोग ही हो सकेंगे शामिल

कलेक्टर एस भारतीदासन का आदेश

राजधानी रायपुर में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान जारी नियमों में आंशिक संशोधन किया गया है. शादी में अब सिर्फ 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे. अंत्येष्टि, दशगात्र में भी सिर्फ 10 लोग ही मौजूद रहेंगे. कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. 

09:47 April 09

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लगवाएंगे कोरोना टीका

सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे. सीएम भूपेश बघेल पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में टीका लगवाएंगे. 

09:07 April 09

'ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत नहीं, ICU वाले बिस्तरों की कमी'

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ऑक्सीजन की कमी से मौत की बात से साफ इंकार किया है. सिंहदेव ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग मर रहे हैं, ये कहना गलत है. इससे गलत संदेश जाता है. उन्होंने कहा कि आईसीयू के बिस्तरों की कमी है.

07:25 April 09

बलौदाबाजार में फूटा कोरोना बम

बलौदाबाजार में फूटा कोरोना बम

बलौदाबाजार कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. गुरुवार को यहां 619 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. 10 अप्रैल शाम 6 बजे से बलौदाबाजार में लॉकडाउन लगने वाला है. 

07:15 April 09

'रेमडेसिविर इंजेक्शन' की शॉर्टेज

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी

रायपुर:कोरोना संक्रमितों के लिए 'रेमडेसिविर इंजेक्शन' किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हो रहा है. सामान्यता गंभीर मरीज को 'रेमडेसिविर इंजेक्शन' की 6 खुराक लगाई जाती है. लेकिन कोरोना संक्रमित की बढ़ती संख्या की वजह से अब इस इंजेक्शन की शॉर्टेज मार्केट में होने लगी है. इंजेक्शन की शॉर्टेज होने से इसके दाम पर असर पड़ रहा है. दवा एसोसिएशन ने इंजेक्शन के दाम नियंत्रित करने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. 

06:13 April 09

शनिवार से बालोद, बेमेतरा और राजनांदगांव में लगेगा लॉकडाउन

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर काफी भयावह हो गई है. हर रोज पॉजिटिव केस की संख्या और मृतकों का आंकड़ा डराने वाला है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में फिर से लॉकडाउन जैसा शब्द सुनने को मिल रहा है. गुरुवार को 24 घंटे में सबसे ज्यादा 72 लोगों की मौत हुई है. यह अबतक का मौत का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. गुरुवार को एक बार फिर एक्टिव केस की संख्या ने 10हजार का आंकड़ा पार किया. अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हजार 125 हो गई है.

प्रदेश में लॉकडाउन

दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है. आज शाम 6 बजे से राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगेगा. 10 अप्रैल से राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद में भी शाम 6 बजे से लॉकडाउन लग जाएगा. 

8 अप्रैल के आंकड़े: 

नए एक्टिव केस 10652
कुल एक्टिव केस 68125
कुल पॉजिटिव केस 407231
गुरुवार को मौत 72
अबतक कुल मौत 4653

प्रदेश में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, बालोद, महासमुंद, बेमेतरा में कोरोना पॉजिटिव केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. 

देश में कोरोना 

देश में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़े डराने वाले हैं. दिल्ली के हालात ये है कि सर गंगाराम हॉस्पिटल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 5 भर्ती है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के यात्रियों पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया है. जो 28 अप्रैल तक हटने की उम्मीद है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details