छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Corona Update: छत्तीसगढ़ में 18 साल से अधिक उम्र वालों को फ्री में लगेगी वैक्सीन - धमतरी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-21-april
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

By

Published : Apr 21, 2021, 6:50 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 4:16 PM IST

16:13 April 21

निजी और राजकीय यूनिवर्सिटी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन होगी

कोरोना महामारी को देखते हुए छत्तीसगढ़ के राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन होगी. बाकी अन्य परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा यूनिवर्सिटी अपनी सुविधानुसार ले सकता है. उच्च शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है 

15:41 April 21

छत्तीसगढ़ में 18 साल से अधिक उम्र वालों को फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन- सीएम बघेल

एक मई से 18 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि- छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी. अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे. सीएम बघेल ने इस बाबत केंद्र सरकार से पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की सप्लाई सुनिश्चित करने की मांग की है. 

13:53 April 21

छत्तीसगढ़ के सभी जिले लॉक

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. आज से कवर्धा जिले में भी लॉकडाउन लग डाएगा, जो 29 अप्रैल तक लागू रहेगा. 

12:58 April 21

1 करोड़ के ऑक्सीजन सिलेंडर को खरीदने के लिए मिली स्वीकृति

रायपुर: ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए राजधानी को एक करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. रायपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये स्वीकृति दी है.

09:42 April 21

सरकार ने 6 करोड़ वैक्सीन निर्यात की, भारतीयों को प्राथमिकता क्यों नहीं दी: प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने समाचार एजेंसी से चर्चा में केंद्र सरकार पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पूरे देश के हर अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमेडिसिविर, वेंटिलेटर की कमी है. पहली और कोरोना की दूसरी वेव के बीच हमारे पास तैयारी करने के लिए कई महीने थे. भारत की ऑक्सीजन प्रोडक्शन कैपेसिटी दुनिया में सबसे बड़ी है. लेकिन ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा नहीं बनाई गई है. प्रियंका ने कहा कि कितनी बड़ी त्रासदी है कि देश में ऑक्सीजन उपलब्ध है लेकिन जहां पहुंचना चाहिए वहां पहुंच नहीं पा रही है. पिछले 6 महीने में 1.1 मिलियन रेमडेसिविर इंजेक्शन का निर्यात हुआ है और आज हमारे देश में इंजेक्शन की कमी हो रही है. 

09:22 April 21

वरिष्ठ पत्रकार तिलक देवांगन के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

रायपुर:वरिष्ठ पत्रकार तिलक देवांगन का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. 

09:15 April 21

सीएम भूपेश बघेल ने दी रामनवमी की बधाई

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई दी है. ट्वीट कर सीएम ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कण-कण में भगवान राम बसे हैं. छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है. 

08:04 April 21

जागरूकता भी रेवेन्यू भी: मास्क नहीं लगाने वालों से अब तक 10 लाख रुपये की वसूली

कांकेर में लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त

कांकेर: जिले में शहर से लेकर गांव की गलियों तक पुलिस का पहरा काफी ज्यादा कड़ा है. दिन हो या रात हर वक्त पुलिस के जवान प्रशासनिक अमले के साथ पहरे पर तैनात हैं. लाॅकडाउन के नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर बिना काम वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई लगातार की जा रही है. इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों में मास्क नहीं लगाने वाले 4684 व्यक्तियों से 27 फरवरी से 18 अप्रैल तक 10 लाख 09 हजार 190 रुपये की वसूली की गई है. 

07:17 April 21

धमतरी: कोविड से निपटने के प्रयासों की सराहना

कोविड से निपटने के प्रयासों की सराहना

धमतरी:जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के उपायों और टीकाकरण की स्थिति सहित जिले में बनाई गए कार्ययोजना को लेकर अब खूब सराहा जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान भी धमतरी जिले में कोविड से निपटने के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने दूसरे जिलों को भी इसका अनुशरण करने पर बल दिया. 

06:09 April 21

छत्तीसगढ़ में 18 साल से अधिक उम्र वालों को फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन- सीएम बघेल

रायपुर:प्रदेश में हर रोज बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच थोड़ी राहत देखने को मिली है. पहली बार नए कोरोना संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि मौतों की संख्या भी काफी बढ़ी है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 181 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 15 हजार 625 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 15 हजार 830 लोग स्वस्थ हुए है.

लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन 

प्रदेश के कुछ जिलों की हालत बेहत खराब है. यहां हर रोज पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुर्ग जिले से शुरू हुआ लॉकडाउन देखते ही देखते पूरे प्रदेश में लागू हो गया. हालांकि मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को आखिरी विकल्प के रूप में रखने की सलाह राज्यों को दी है. उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में देश को लॉकडाउन से बचाना है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत

प्रमुख जिलों में कोरोना के आंकड़े

जिला  तारीख केस तारीख केस तारीख केस तारीख केस तारीख केस तारीख केस
रायपुर 20 अप्रैल  2225 19 अप्रैल 2378 18 अप्रैल 2524 17 अप्रैल 3603 16 अप्रैल 3813 15 अप्रैल 3438
दुर्ग 20 अप्रैल  1679 19 अप्रैल 1761 18 अप्रैल 1281 17 अप्रैल 1887 16 अप्रैल 1995 15 अप्रैल 1778
राजनांदगांव 20 अप्रैल  825 19 अप्रैल 609 18 अप्रैल 732 17 अप्रैल 911 16 अप्रैल 1069 15 अप्रैल 1319
बिलासपुर 20 अप्रैल  1330 19 अप्रैल 721 18 अप्रैल 1217 17 अप्रैल 1306 16 अप्रैल 1189 15 अप्रैल 1139
रायगढ़ 20 अप्रैल  998 19 अप्रैल 958 18 अप्रैल 447 17 अप्रैल 718 16 अप्रैल 545 15 अप्रैल 710
बलौदाबाजार 20 अप्रैल 1036 19 अप्रैल 701 18  अप्रैल 552 17 अप्रैल 800 16 अप्रैल 733 15 अप्रैल 616

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के सभी 28 में जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.

20 अप्रैल के आंकड़े-

नए एक्टिव केस 15,625
कुल एक्टिव केस 1,25,688
अबतक कुल पॉजिटिव 5,74,299
मंगलवार को मौत 181
अबतक कुल मौत 6274

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर 20745
दुर्ग 16354
राजनांदगांव 9490
बिलासपुर 9773
बलौदाबाजार 7397
Last Updated : Apr 21, 2021, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details