छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर और कोरबा में लॉकडाउन बढ़ा, सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा

CHHATTISGARH CORONA AND LOCK DOWN UPDATES ON 17 APRIL
कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़

By

Published : Apr 17, 2021, 6:52 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 5:38 PM IST

17:34 April 17

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्ध से सिंहदेव ने की चर्चा

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 11 हेल्थ मिनिस्टर्स से चर्चा की है. टीएस सिंहेदव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थिति चिंताजनक है. आईसीयू बिस्तरों की कमी की बात कही है. 

15:26 April 17

रायपुर और कोरबा में लॉकडाउन बढ़ा

रायपुर और कोरबा में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. रायपुर में लॉकडाउन 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. कोरबा में 27 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. 

15:18 April 17

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ली वर्चुअल मीटिंग

रायपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक ले रहे हैं. वर्चुअली बैठक में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद हैं. बैठक में प्रदेश में कोरोना के हालात, उससे निपटने की रणनीति को लेकर चर्चा की जा रही है. 

14:23 April 17

आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त एनआर देवांगन का निधन

महासमुंद: आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त एनआर देवांगन का कोविड से निधन हो गया है. शुक्रवार रात रायपुर में उनका निधन हुआ है.

12:29 April 17

अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल से की ये मांग

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का पहला उफान क्रिकेट मैच से आया. दूसरा उफान महाराष्ट्र से लाखों अप्रवासी मजदूरों की वापसी के कारण है. उनकी कोरोना टेस्टिंग उनकी पंचायतों की जगह सीमा/प्रवेश के स्थान में ही होना चाहिए. ताकि नए जानलेवा स्ट्रेन के संक्रमण को शुरू से ही रोका जा सके.

11:48 April 17

जशपुर में लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा

जशपुर में लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जशपुर में 20 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.  

06:14 April 17

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना से 138 लोगों की मौत

कोरोना वायरस अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 138 लोगों की मौत हुई है. 14,912 नए मरीज मिले हैं. शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 1,24,303 पहुंच गई है. 

16 अप्रैल के आंकड़े-

नए एक्टिव केस 14,912
कुल एक्टिव केस 1,24,303
अबतक कुल पॉजिटिव 5,16,412
शुक्रवार को मौत 138
अबतक कुल मौत 5580

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर 24704
दुर्ग 19286
राजनांदगांव 11878
बिलासपुर 8716
बलौदाबाजार 6532

कोरोना ने मचाया कोहराम 

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों खासकर राजधानी रायपुर और दुर्ग से मरीजों को बेड और ऑक्सीजन न मिलने की खबरें सामने आ रही हैं. बेकाबू हालात और मौतों के बीच सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. मांग के अनुरूप उत्पादन ज्यादा किया जा रहा है. लेकिन सप्लायर का कहना है कि मांग 20 गुना बढ़ गई, जिससे शॉर्टेज है. सप्लायर ने बताया कि राजधानी में ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) के दाम करीब 20 फीसदी बढ़ गए हैं.

केंद्र सरकार से 285 अतिरिक्त वेंटिलेटर की मांग

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार को वेंटिलेटर के लिए पत्र लिखा है. छत्तीसगढ़ के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर 285 वेंटिलेटर की मांग की है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु जी पिल्ले ने जल्द से जल्द वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने 12 अप्रैल को अतिरिक्त वेंटिलेटर का मांग करते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय केन्द्र सरकार के सचिव को पत्र भेजा है

छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र से 285 अतिरिक्त वेंटिलेटर मांगे

दंतेवाड़ा में भी लॉकडाउन 

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना को ध्यान में रखते हुए अब दंतेवाड़ा जिले में भी लॉकडाउन लगाया गया है. यहां 18 अप्रैल सुबह 6 बजे से 27 अप्रैल रात 12 बजे तक टोटल लॉक रहेगा. जिले में शुक्रवार तक कुल 419 एक्टिव मरीज हैं. वहीं हर रोज करीब 50 नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ के 23 जिलों में लॉकडाउन लग चुका है.

लॉकडाउन में थोड़ी राहत देने की कोशिश

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच सीएम भूपेश बघेल ने थोड़ी राहत देने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. सीएम के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान गांवों-शहरों में फल और सब्जी की फेरी लगाने की अनुमति जल्द दी जा सकती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टरों को फल और सब्जी की घर-घर आपूर्ति करने की अनुमति देने का निर्देश दिया है. कई जिलों में जारी लॉकडाउन की अवधि में जन सुविधा के मद्देनजर कलेक्टरों को अत्यावश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Apr 17, 2021, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details