छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बिगड़े हाल: आंकड़ों और मौतों ने डराया, मरीजों को नहीं मिल रहे बेड - वैक्सीन की नई खेप पहुंची रायपुर

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-15-april
छत्तीसगढ़ में कोरोना

By

Published : Apr 15, 2021, 7:39 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 12:43 PM IST

12:22 April 15

वैक्सीन की नई खेप पहुंची रायपुर

रायपुर: वैक्सीन की नई खेप रायपुर पहुंच गई है. 17 बॉक्स में 2 लाख 3 हजार 227 वैक्सीन रायपुर पहुंची है. साढ़े 11 बजे फ्लाइट से वैक्सीन पहुंच गई है. 

12:19 April 15

रायपुर: कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरू

रायपुर:राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम भूपेश बघेल की उपस्थिति में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के संबंध में विचार विमर्श के लिए सीएम निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक हो रही है. बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की सचिव रेणु जी पिल्ले समेत कई अधिकारी शामिल है. 

12:16 April 15

रायपुर: एयरपोर्ट पर वैक्सीनेशन कैंप

एयरपोर्ट पर वैक्सीनेशन कैंप

रायपुर: छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर वैक्सीनेशन कैंप ऑर्गनाइज किया गया है. इस कैंप में 45 साल और उससे ऊपर के एयरपोर्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. 

11:23 April 15

रायपुर में ट्रक बने शव वाहन, मुक्तिधामों तक लाई जा रही हैं लाशें

रायपुर में ट्रक बने शव वाहन

रायपुर:प्रदेश की राजधानी रायुपर और दुर्ग जिले के मुक्तिधामों से आने वाली तस्वीरें देखकर कलेजा बैठने लगा है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ रही है. रायपुर में शवों को मुक्तिधाम तक ले जाने के लिए शव वाहन कम पड़ने लगे हैं. स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि लाशों को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए नगर निगम ने ट्रकों को शव वाहन बना दिया है. इसी ट्रक से मेकाहारा अस्पताल से लाशें मुक्तिधाम लाई जा रही हैं.  

10:06 April 15

विधायक भुनेश्वर बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया 1 माह का वेतन और 21 लाख रुपये

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल ने डोंगरगढ़ विधानसभा में कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम के लिए विधायक निधि से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इसके अलावा कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के लिए मदद करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 माह का वेतन दिया है. 

09:47 April 15

कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक आज

कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक आज

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना की रोकथाम और सुझाव के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में सत्ता सरकार और विपक्ष समेत सभी दल के लोग शामिल होंगे. राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत राजनीतिक दल और समाज के प्रमुख लोगों से चर्चा करेंगे. यह सर्वदलीय बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी.

09:44 April 15

दुर्ग: 725 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था

दुर्ग जिले में कोरोना से निपटने के 15 दिन के अंदर 725 ऑक्सीजन युक्त बेड जिले के शासकीय अस्पतालों में तैयार किए गए है. कोविड मरीजों के लिए चंदूलाल चन्द्राकर कोविड केयर सेंटर में 25 बेड का ICU भी तैयार हो रहा है. वेंटिलेटर की सुविधा भी है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. 

09:37 April 15

सरगुजा: एक दिन में प्राइवेट अस्पताल ने खपाये रेमडेसिविर के 76 डोज

रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

सरगुजा में रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने कलेक्टर संजीव कुमार ने इस इंजेक्शन के अलॉटमेंट को लेकर एक टीम बनाई है. टीम के डॉक्टर ये तय करेंगें की किस मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन देना है.

09:06 April 15

स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के बाद मेकाहारा के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल टली

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल टली

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को मेकाहारा के कोविड सेवा में लगे जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात की. चर्चा के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल टाल दी है. 

07:10 April 15

राजनीतिक दलों और समाज प्रमुखों के साथ सरकार की बैठक

रायपुर:छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है. आज शाम 6 बजे से बस्तर जिले में भी टोटल लॉकडाउन लग जाएगा. बुधवार को 14 हजार 250 नए कोरोना मरीज मिले हैं. रायपुर में आज कोरोना संक्रमण की स्थिति पर विचार विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया है. राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी राजनीतिक दलों और समाज प्रमुखों से वर्चुअली बैठक चर्चा करेंगे.

प्रदेश में लॉकडाउन

बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का दूसरा दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में लॉकडाउन का तीसरा दिन है. कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का चौथा दिन है. कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का पांचवा दिन है. राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का छठवां दिन. रायपुर में लॉकडाउन का सातवां दिन है. दुर्ग में लॉकडाउन का दसवां दिन है. 

24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,00,739 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,40,74,564 पहुंच गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,038 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,73,123 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details