रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.
मौतों के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम का दावा- 'ऑक्सीजन बेड की कमी नहीं' - ननकीराम कंवर
14:22 April 14
कोरोना: राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित
13:00 April 14
दूसरे राज्यों से यात्रा कर रायपुर आए 25 यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव
रायपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मध्य प्रदेश, गुजरात ,बिहार, यूपी, दिल्ली और हावड़ा की ट्रेनों से 536 यात्री पहुंचे. इनकी कोरोना जांच की गई इनमें से 25 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को आयुर्वेदिक कॉलेज भेजा गया है. कुछ यात्रियों को उनकी मांग पर होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
11:56 April 14
CORONA: स्टेट डेथ ऑडिट कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सुभाष पांडेय का निधन
रायपुर: स्टेट डेथ ऑडिट कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सुभाष पांडेय का कोरोना से निधन हो गया है. वे कुछ दिनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव आए थे. उनका एम्स में इलाज चल रहा था.
11:51 April 14
CM ने मदद के लिए आगे आ रहे संगठनों की सराहना की
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रदेशवासियों से कोरोना के बढ़ते संकट के बीच मदद की अपील की. सीएम की इस अपील के बाद अलग-अलग संगठन हेल्प करने आगे आ रहे हैं. रायपुर के औद्योगिक संगठनों ने 1.40 करोड़ रुपये की राहत सामग्री दी है. सीएम ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में ऑक्सीजन बेड की संख्या पर्याप्त है.
10:08 April 14
कमीशनखोरी के कारण नहीं मिल रही रेमडेसिविर इंजेक्शन: ननकीराम कंवर
कोरबा में पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर है. इस वजह से लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल पा रही है.
09:38 April 14
पेंड्रा में स्टाफ नर्स की मौत
पेंड्रा: कोरोना से मौत का सिलसिला जारी. यहां 3 दिन में 3 मौतें हुई हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद स्टाफ नर्स की मौत हुई है. स्वास्थ्यकर्मी RHO की पत्नी थी स्टाफ नर्स. कल ही पति-पत्नी दोनों निकले थे कोरोना पॉजिटिव. रात 10 बजे कोविड केयर हॉस्पिटल ले जाने के दौरान रास्ते में पत्नी ने दम तोड़ा. जिले में 2 डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
09:28 April 14
कोरोना की रोकथाम के लिए 1 करोड़ की राशि देंगे महासमुंद के चारों विधायक
महासमुंद: जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संसाधन जुटाने जिले के चारों विधायकों ने अपनी निधि से 25-25 लाख रपये की राशि देने का फैसला किया है. विधायक निधि से फंड देने के फैसले के बारे में मंगलवार को कलेक्टर डोमन सिंह को भी बता दिया गया. इसके साथ ही संसाधन जुटाने कई पहलूओं पर चर्चा की गई.
08:49 April 14
जूडा की हड़ताल का दूसरा दिन
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. मंगलवार को जूनियर डॉक्टरों ने कहा था कि वे नॉन कोविड ड्यूटी को तत्काल प्रभाव से बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. जूडा का कहना है कि वे प्रशासन की लापरवाही की वजह से हड़ताल करने को मजबूर हैं.
08:30 April 14
कोरोना ने बढ़ाई चिंता, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार शाम पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक की. बैठक में फैसला लिया गया कि आपदा की इस स्थिति में खाकी वर्दी का रोल अहम हो गया है. उन्होंने अफसरों से चर्चा के बाद सभी छुटि्टयां कैंसिल करने को कहा है. बेहद जरूरी होने पर ही कोई भी पुलिसकर्मी छुट्टी ले सकेगा.
08:26 April 14
लॉकडाउन नहीं दिख रहा प्रभावी, संक्रमण समाज में ज्यादा फैला: टीएस सिंहदेव
अंबिकापुर:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर चिंता जताई है. हालांकि अपने बयान में वे लॉकडाउन के पक्ष में नहीं दिखे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में संक्रमण काफी बुरी तरह से फैल गया है. ऐसे में लॉकडाउन भी काफी असरदार नहीं हो सकता है.
06:49 April 14
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज से रमजान शुरू, CM ने दी मुबारकबाद
रायपुर:आज से पवित्र रमजान महीने की शुरुआत हो गई है. CM भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह पवित्र महीना कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की मुश्किल घड़ी में शुरू हो रहा है. उन्होंने रोजेदारों से कोरोना महामारी से निजात दिलाने और देश-प्रदेश की खुशहाली की दुआ करने की अपील की है.
06:08 April 14
छत्तीसगढ़ की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी चिंतित
रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 में से 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन (complete lockdown) लगाया गया है. मंगलवार को कोरोना मरीजों का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है. प्रदेश में 15,121 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई हैं. 24 घंटे में 109 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,09,139 हो गई है.
बेकाबू कोरोना
बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में आज से लॉकडाउन लगा दिया गया है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में लॉकडाउन का दूसरा दिन है. कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का तीसरा दिन है. कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का चौथा दिन है. राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का पांचवा दिन है. रायपुर में लॉकडाउन का छठवां दिन है. दुर्ग में लॉकडाउन 19 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. यहां आज लॉकडाउन का 9वां दिन है.
स्वास्थ्य विभाग चिंतित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चिंता जताई है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है.
महाराष्ट्र में आज से महाजनता कर्फ्यू
14 अप्रैल से अगले 15 दिनों यानी 1 मई तक तक राज्यव्यापी कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं की छूट रहेगी. बड़ी संख्या में मजदूरों की भीड़ लोकमान्य तिलक टर्मिनस में देखने को मिल रही है. लोग वापस अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं.