छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती के लिए जल्द होगा शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन, पांच सदस्यीय भर्ती शाखा हुआ गठन

साल 2017 में जारी किए गए आरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा लॉकडाउन और कोविड-19 के कारण आयोजित नहीं की जा सकी थी. आरक्षक भर्ती के लिए जल्द शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा. इसके लिए एक पांच सदस्यीय भर्ती शाखा का गठन किया गया है.

New indications of Chhattisgarh constable recruitment exam
छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती परीक्षा के नए संकेत

By

Published : Sep 20, 2020, 1:42 AM IST

Updated : Sep 20, 2020, 6:50 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी. आरक्षक भर्ती के लिए जल्द शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा. इसके लिए एक पांच सदस्यीय भर्ती शाखा का गठन किया गया है. पुलिस मुख्यालय स्तर पर आरक्षक संवर्ग, सूबेदार/ उपनिरीक्षक संवर्ग/ प्लाटून कमाण्डर और अन्यान्य भर्ती के लिए अलग से भर्ती शाखा का गठन किया गया है.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कोरोना बढ़ता रहा, भूपेश सरकार उत्सव मनाती रही : धरमलाल कौशिक

डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय में शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. संभावना है कि एक सप्ताह में ही दक्षता परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी. लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बहुत जल्द ही शारीरिक दक्षता परीक्षा का टाईम टेबल जारी कर दिया जाएगा.

बता दें कि कोविड-19 के कारण शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्व में घोषित तिथि में नहीं हुई थी. जिसके बाद लगातार लॉकडाउन की वजह से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समीक्षा बैठक में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए थे. बघेल ने निर्देश दिए हैं कि शारीरिक दक्षता परीक्षा को जल्द से जल्द पूरा करते हुए आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शीघ्र संपन्न की जाए. शारीरिक दक्षता परीक्षा में वही उम्मीदवार हिस्सा ले पाएंगे जो लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे.

जल्द होगा शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन

साल 2017 में आरक्षक भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया था. शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत अभ्यर्थियों को लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर और 800 मीटर दौड़ में शामिल होना होगा. इसके बाद लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी.

पांच सदस्यीय भर्ती शाखा में शामिल अधिकारी

  • राजेश अग्रवाल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक
  • एलएम सेन, निरीक्षक
  • आरके सिंह, उप निरीक्षक
  • दिलीप राजपूत, उप निरीक्षक
  • अजीत कुमार नायक, DEO
Last Updated : Sep 20, 2020, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details