रायपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस समिति की बैठक आज संपन्न हुई. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई थी. बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित समिति के सदस्य मौजूद (Chhattisgarh Congress Working Committee meeting concluded) रहे.
भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा: बैठक में 9 अगस्त को होने वाली विधानसभा वार 75 किलोमीटर पदयात्रा पर चर्चा की गई. 15 अगस्त को रायपुर में एक बड़ा आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारी को लेकर बैठक में दिशा-निर्देश दिए गए. 2 अक्टूबर को शुरू होने वाली "भारत जोड़ो यात्रा" पर भी चर्चा की गई. ब्लॉक जिला स्तर पर हुई बैठकों के साथ ही जिले भर में हो रहे राजीव भवन निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई.