रायपुर: पेट्रोल और डीजल के दाम (petrol and diesel prices) में बढ़ोतरी को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Congress Committee) ने देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम उत्पादों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इसे लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.
पीसीसी चीफ ने किया ऐलान
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने भी प्रदेश में आंदोलन का ऐलन किया है. मरकाम ने राज्य के सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में 11 जून 2021 शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विरोध प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है. इस दौरान पेट्रोल-डीजल पंप को लेकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
नेता और कार्यकर्ताओं को निर्देश
विरोध प्रदर्शन में स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायक, AICC (All India Congress Comittee) और पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) सदस्यों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के जिला ब्लॉक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों, नगरीय-निकाय, त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों को शामिल होने के लिए कहा गया है.