रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस युवा वोटरों को साधने के लिए अलग-अलग प्रयोग कर रही है. इस कड़ी में बुधवार को छत्तीसग्रढ़ कांग्रेस ने फर्स्ट टाइम युवा वोटरों के लिए "फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन" का आयोजन किया. इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने मैराथन से जुड़ी जानकारियां दी.
कन्हैया कुमार भी होंगे शामिल:प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, "युवाओं के लिए "फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन" का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी की ओर से किया जा रहा है. जो कि 30 अक्टूबर को आयोजित किया गया है. तेलीबांधा से गांधी मैदान तक इस मैराथन का आयोजन किया गया है. इसमें कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी शामिल होंगे. यह आयोजन एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी की ओर से किया जा रहा है. तेलीबांधा से गांधी मैदान तक ये मैराथन आयोजित किया गया है. "फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन" में पहली बार वोट डालने वाले युवा शामिल होंगे. पहले 100 प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री से मिलने का मौका मिलेगा. प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.