रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया शुक्रवार की शाम दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे. पुनिया 10 अक्टूबर (शनिवार) को प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह किसान सम्मेलन वर्चुअल होगा, जिसमें कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
कांग्रेस करेगी प्रदेश स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन पढे़ं:रायपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पहुंचे रायपुर, चुनाव समिति की बैठक में होंगे शामिल
कांग्रेस किसान सम्मेलन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून का विरोध करेगी. कांग्रेस का आरोप है कि इस कानून से किसानों को नुकसान होगा और जमाखोरी मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही आम आदमी उपभोक्ताओं के लिए भी यह कानून नुकसान दायक है. यही कारण है कि कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से इस नए कृषि बिल का विरोध कर रही है. कार्यक्रम की जानकारी कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने दी.
307 ब्लॉक मुख्यालयों में एक साथ आयोजन
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि यह वर्चुअल किसान सम्मेलन 36 जिला संगठन और 307 ब्लॉक मुख्यालयों में एक साथ आयोजित किया जा रहा है. सभी स्थानों पर एलईडी स्क्रीन, लैपटॉप और इंटरनेट के माध्यम से उपस्थित मजदूर, किसान, आम नागरिक और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम संबोधित करेंगे. इससे पहले भी कांग्रेस ने प्रदेश के कई जिलों में कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ ही प्रदर्शन किया गया.