छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिल्ली में विधायकों के जमावड़े पर इस नेता ने कही बड़ी बात - KC Venugopal

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सियासी घमासान का फैसला दिल्ली में हो रहा है. यहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के निवास पर सीएम भूपेश बघेल की उनसे बातचीत चल रही है. इस बैठक में केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने एक बड़ी बात मीडिया में कही है.

mla
दिल्ली में जुटे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक

By

Published : Aug 27, 2021, 6:59 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 7:51 PM IST

रायपुर/ नई दिल्ली: सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच सीएम पद की कुर्सी के लिए घमासान मचा हुआ है. इस बीच दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 40 से अधिक विधायक जमे हुए हैं. विधायकों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से बात की है. इस बीच सीएम भूपेश बघेल राहुल गांधी से मुलाकात कर रहे हैं. लेकिन इन सब घटनाक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने बड़ी बात कही है.

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कम से कम 50 से अधिक विधायकों का समर्थन सीएम भूपेश बघेल को प्राप्त है. इसके अलावा करीब छत्तीसगढ़ के 5 महापौर सीएम भूपेश बघेल को पसंद करते हैं. बघेल ने छत्तीसगढ़िया अस्मिता को बढ़ाने का काम किया है. प्रदेश में एक तरह से लगातार उनको जन समर्थन मिल रहा है. यही बात बताने के लिए हम सारे विधायक और राजनेता यहां आए हुए हैं. ताकि आलाकमान को हम यह बता सकें कि हमारी पूरी टीम भूपेश बघेल के साथ है. अटल श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का आंकलन उसके कार्य के आधार पर होना चाहिए. काम काज के तौर पर सीएम भूपेश बघेल ने लगातार साबित किया है कि छत्तीसगढ़ में उन्होंने अब तक सबसे उम्दा कार्य किया है.

आपको बता दें कि अचानक गुरुवार को राजनीतिक घटनाक्रम में तेजी से बदलाव आया. गुरुवार दोपहर से मंत्रियों और विधायकों के दिल्ली जाने का क्रम शुरू हुआ.

अब तक कुल 45 से ज्यादा विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं. इनमें बृहस्पत सिंह, देवेंद्र यादव, कुलदीप जुनेजा, शिशुपाल शोरी, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, विनय भगत, प्रकाश नायक, किश्मत लाल नंद, द्वारिकाधीश यादव, चंद्रदेव राय, यूडी मिंज, विनय जायसवाल, गुलाब कमरो, गुरुदयाल बंजारे, पुरुषोत्तम कंवर, कुंवर निषाद, चिंतामणि महाराज, भुनेश्वर बघेल, आशीष छाबड़ा, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि सिंह और शकुन्तला साहू शामिल हैं. इसके अलावा मंत्री अमरजीत भगत, शिव डहरिया समेत कई मंत्री वहां पहले से मौजूद हैं.

Last Updated : Aug 27, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details